Meerut : हुनर का मोहताज कोई नहीं होता. बस उसमें कुछ पॉलिश की जरूरत होती है. लेकिन अपनी सिटी में क्रिकेट का एक नन्हा रणबांकुरा मौजूद है. जो कहर बरपाने के लिए तैयार है. इतनी कम उम्र में ही ये खिलाड़ी ऐसे कारनामे कर रहा है कि चयनकर्ता भी देख कर हैरान है.


होनहार का जवाब नहीं मात्र 10 साल का समीर रिजवी पिछले पांच साल से गांधी बाग क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहा है। दाहिने हाथ के इस ऑपनिंग बैटसमैन में गजब का जोश है। अपनी तेज तर्रार बैटिंग से समीर किसी भी गेंदबाज की धज्जयां उड़ाने का माददा रखता है। वहीं अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी और चपल फिल्डिंग से भी समीर कुछ कर दिखाने का जज्बा रखता है। कितना है टैलेंटजेपी एकेडमी में क्लास चार में पढऩे वाले समीर के टैलेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अंडर-14 कैंप में जगह बनाई। इतना ही नहीं कैंप में हुए मैच के दौरान समीर ने नौवे नंबर पर बल्लेबाजी की और 40 गेंद पर धुंआधार 52 रन की पारी खेल डाली। इसमें 10 चौके शामिल हैं। रैना ने दिया चश्मा
2011 में गांधी बाग में यूपी वर्सेज सौराष्ट्र रणजी मैच हुआ था। इस मैच में प्रैक्टिस के दौरान रैना को समीर की फिल्डिंग और उसका खेल से लगाव बहुत भाया था। तब रैना ने खुश होकर उसे अपना चश्मा भेंट किया था।"मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। मैं क्रिकेट को एन्जाय करता हूं। हमेशा अपनी गलतियों से सीखता हूं." - समीर, क्रिकेटर


"समीर में बहुत संभावनाएं हैं। उसमें खेल को लेकर बहुत जुनून हैं। भविष्य में ये खिलाड़ी बहुत आगे तक जाएगा." - तनकीब अख्तर, समीर के कोच

Posted By: Inextlive