स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सफलता के लिए मेरठ नगर निगम के दावों की जांच करने के लिए एक बार फिर क्यूआईसी की टीम शनिवार को दिल्ली से मेरठ पहुंच गई।

मेरठ (ब्यूरो)। हालांकि यह निरीक्षण मार्च माह में होना था लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते निरीक्षण एक माह टाल दिया गया था। टीम रविवार से शहर में विभिन्न लोकेशन पर गोपनीय निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

पांच दिन रहेगी टीम
क्यूआईसी टीम का निरीक्षण शहर में पांच दिन तक जारी रहेगा। इसके लिए इप्सोस कंपनी के पांच सदस्यों की टीम शनिवार को शहर में पहुंच गई और देर शाम से ही निरीक्षण शुरू कर दिया। हालांकि यह टीम निगम के सहयोग के बिना ही निगम द्वारा ऑनलाइन फीड की गई लोकेशन पर जांच वीडियाग्राफी व फोटो फाइल तैयार करेगी। लेकिन टीम का पूरा मूवमेंट निगम के आला अधिकारियों की निगरानी में ही रहेगा।

सच्चाई पर मिलेंगे अंक
टीम शहर में अलग-अलग स्थानों पर जाकर स्वच्छता के मानकों की जांच करेेगी। जिसके आधार पर नगर निगम को अंक दिए जाएंगे। इन्हीं अंकों के आधार पर मेरठ नगर निगम देश और उत्तर प्रदेश के स्वच्छ शहरों में अपना स्थान तय करेगा।

इन मानकों पर होगी जांच
साफ-सफाई, कर्मचारियों की यूनिफार्म, टाइमिंग, डस्टबिन
सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय और यूरिनल की साफ-सफाई
ओडीएफ प्लस प्लस के तहत की गई व्यवस्थाएं
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, व्यवस्था और कूड़ा स्थलों की स्थिति

स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम का निरीक्षण पूरी तरह गोपनीय होता है। वह अपनी रिपोर्ट तैयार कर नगर निगम को अंक देंगे। हम केवल उनको सहयोग करेंगे बाकि उनकी इच्छा है वह कहीं भी जाकर निरीक्षण कर सकते हैं।
ब्रजपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive