Meerut : लोगों के सामान और सुरक्षा का पुलिस क्या ख्याल रखेगी जब अपने ही वाहन की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है. गढ़ रोड़ स्थित शुभकामना बैंकेट हाल में ड्यूटी दे रहे मेडिकल पुलिस कर्मी की फैंटम 13-4 बाइक चोरी कर ली गई. कंट्रोल रुम से सूचना भी फ्लैश हुई लेकिन बाइक बरामद नहीं हो सकी. सिपाही को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.


मेरी बात हो गई संजय से मेरी बात हो गई है मैं बाइक लेकर जा रहा हूं अभी थोड़ी देर में आ रहा हूं। ये बात चोर ने यहां तैनात गार्ड से कही। गार्ड ने फैंटम लेकर जा रहे चोर का विरोध नहीं किया था, जिस अंदाज में चोर ने ये बाते कही उससे गार्ड भी सहमत हो गया और चुप हो गया। इससे लगता है कि फैंटम चोरी करने वाला संजय का खास हो सकता है। जो संजय का नाम भी जानता है और ड्यूटी कहां लगी हुई है ये भी उसको पता है। इतना ही नहीं उसके पास कोई डुप्लीकेट चाबी भी थी। जो आसानी से फैंटम लेकर फरार हो गया।थानाध्यक्ष भी रह गए हैरानजिस समय कंट्रोल रुम से बाइक चोरी की सूचना फ्लैश हुई थानाध्यक्ष भी हैरान रह गए। उन्होंने भी संजय से फै ंटम चोरी पर जवाब तलब किया है।वर्जन
फैंटम चोरी में लापरवाही की बात सामने आई है। सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। जांच कराई जा रही है।ओंकार सिंह एसएसपीमेरठ

Posted By: Inextlive