Meerut: कैंपस में भले ही चुनावी रंग चढ़ा हो. लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी हैँ जिन्हें इस सब से कोई मतलब नहीं है. वो सब कुछ भूलकर अपनी पढ़ार्ठ में ही लगे हुए हैं.


सब को कर दूंगी रिजेक्टकैंपस में चुनावी राजनीति से बचने के लिए कुछ स्टूडेंट्स ने इससे दूर रहने का फैसला किया है। कुछ स्टूडेंट अपने घर जा रहे है तो कुछ का कहना है कि वो पोलिंग में शामिल नहीं होंगे। कुछ विभागों में चुनाव के बाद इंटरनल एग्जाम शुरू होने है। ऐसे में ये स्टूडेंट अपनी पढ़ाई में लगे हैं और चुनाव से दूर रहना ही बेहतर समझ रहे हैं। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट शबनम का कहना है कि हम वोट देते हैं। लेकिन बाद में लीडर सामने नहीं आते। पिछले साल भी ऐसा ही हुआ। इससे बेहतर है कि हम वोट ही ना दें। अगर हमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सभी को रिजेक्ट करने का मौका मिले, तो मैं सभी को ही रिजेक्ट कर दूंगी।

Posted By: Inextlive