कमिश्नरी सभागार में आयोजित हुआ मंडलीय इन्वेस्टर्स समिट निवेशकों से रूबरू हुए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और अफसर

वाराणसी (ब्यूरो)नये भारत के ग्रोथ इंजन के तौर पर उभर रहे पूर्वांचल के वाराणसी, जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर से उद्यमियों ने डेढ़ लाख करोड़ के निवेश को लेकर एमओयू पर दस्तखत किया है। वाराणसी में शनिवार को मंडलीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें निवेशकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान योगी सरकार के मंत्रियों ने निवेशकों के हर शंका व सवालों पर संतुष्ट किया। साथ ही सरकार की नई औद्योगिक नीति और सब्सिडी के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार निवेशकों के साथ है। उन्हें किसी भी तरह की कठिनाई नहीं आने देगी। सरकार निवेशकों के सभी समस्याओं का समाधान करेगी। मंडलीय इन्वेस्टर्स समिट के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी थे.

यूपी में माफिया राज खत्म

उन्होंने कहा कि पूर्वांचल को माफिया राज से छुटकारा व नक्सलियों पर नकेल कसकर योगी सरकार ने कानून व्यवस्था को पटरी पर ला दिया है। साथ ही मूलभूत सुविधाओं और जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करते हुए पूर्वांचल को निवेशकों और उद्यमियों के अनुकूल बनाया है। संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वांचल के 825 निवेशकों ने 1,52,310 करोड़ रुपए के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। आयुक्त उद्योग ने जानकारी दी कि वाराणसी मंडल के चार जिले वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली में कुल 825 निवेशकों ने उद्योग लगाने की सहमति दी है, जिससे पूर्वांचल में तकरीबन दो लाख लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे.

ब्रिटेन से आगे निकला भारत

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने का सौभाग्य पाया है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। बेहतर कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले जो डराते थे वो अब डर कर भाग रहे, इसलिए आप उत्तम प्रदेश में दिल खोलकर निवेश करें तथा प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनायें। पहले जेलों से वसूली होती थी। अपराधियों का महिमामंडन किया जाता था, लेकिन वर्तमान समय में कोई नहीं कह सकता की किसी को कोई अपराधी परेशान कर रहा। प्रदेश का माहौल निवेश के लिए पूरी तरह अनुकूल है। पूरे देश में उत्तर प्रदेश दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। हम आपकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

वाराणसी मंडल के चार जिलों में हुए एमओयू की सूची

- वाराणसी में 386 निवेशकों ने 130624 .91 करोड़ का एमओयू किया है, जिससे 1,17,413 लोगों रोजगार मिलेगा.

- चंदौली में 183 निवेशकों ने 11387.22 करोड़ का एमओयू किया है, जिससे 42,966 लोगों को रोजगार मिलेगा। - जौनपुर में 103 निवेशकों ने 18481.94 करोड़ का एमओयू किया है, जिससे 2,28,278 लोगों को रोजगार मिलेगा.

- गाजीपुर में 155 निवेशकों ने 1815.63 करोड़ का एमओयू किया है, जिससे 8,341 लोगों को रोजगार मिलेगा.

Posted By: Inextlive