बनारस में पूर्वांचल का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू पटरी के ऊपर महाराजा जैसे कोच में लजीज खाने का मजा लाइटिंग शास्त्रीय संगीत लोकगीत की धुन से लगेंगे चार चांद

वाराणसी (ब्यूरो)रेस्टोरेंट ऑन व्हील मतलब रेल की बोगी में रेस्टोरेंट। पूर्वांचल के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट शनिवार को शुरू हो गया। इस अनोखे रेस्टोरेंट को बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के प्रवेश द्वार के बगल बनाया गया है। यह बाहर से रेल कोच दिखेगा, लेकिन अंदर से महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने का एहसास कराएगा। पूरी तरह से वातानुकूलित इस कोच में सामान्य बजट में लजीज व्यंजनों जायका मिलेगा। इसका उद्घाटन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया.

एक साथ 84 लोग

रेलवे की ओर से पीपीपी मॉडल पर इस रेस्टोरेंट को संचालित किया जा रहा है। इसकी पहल रेलवे ने अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए की है। इसके लिए रेलवे ने गोरखपुर से कोच मंगवाया है। इस कोच के अंदर एक साथ 48 लोगों के साथ बैठने सुविधा है, जबकि 36 लोग बाहर बैठ सकेंगे। कुल मिलाकर एक साथ 84 लोग खाना, नाश्ता आदि का आनंद ले सकेंगे। खाने के बाद यहां सेल्फी भी ले सकते हैं। इसके लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है.

रेल की पटरी पर बोगी

नीचे रेल पटरी और उसके ऊपर रेल कोच रखा गया है, जिसे बेहद खूबसूरत और हाईटेक लुक दिया गया है। इस कोच रेस्टोरेंट को महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर सजाया गया है। अंदर लाइटिंग के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत और लोकगीत भी सुनने को मिलेंगे। हर टेबल की बगल में खिड़की है, ताकि अंदर बैठे लोग ट्रेन में होना फील कर सकें। इसी तरह पर्यटकों को काशी की महता दिखाने के लिए फोटो भी लगाए गए हैं। पांच मिनट के वीडियो में काशी की खासियत भी दर्शाई जाएगी। इस कोच में वेज, नॉनवेज और कॉन्टिनेंटल भोजन परोसा जाएगा.

कैंट स्टेशन पर भी खुलेगा

कैंट रेलवे स्टेशन पर भी कोच रेस्टोरेंट तैयार किया जा रहा है। यह कोच रेस्टोरेंट मुख्य सड़क और यात्री आश्रय के बीच खोला तैयार हो रहा है। कोच रेस्टोरेंट बनाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो कैंट पर जून में कोच रेस्टोरेंट चालू हो जाएगा। बनारस स्टेशन के रेस्टोरेंट के संचालक वरुण सिंह व वीरेंद्र यादव ने बताया कि आने वाले दिनों में व्रत रखने वालों के लिए फलहार भोजन भी परोसा जाएगा। रेल मंडल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने कहा कि आगे भी यात्री सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। बनारस स्टेशन ही नहीं 15 स्टेशनों को अमृत भारत योजना से संवारा जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, सहायक सुरक्षा आयु1त उग्रसेन सिंह, सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Posted By: Inextlive