कड़ी सुरक्षा में बृजेश सिंह कोर्ट में पेश
चंदौली के सिकरौरा नरसंहार कांड में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में आरोपी बृजेश सिंह को जिला जज प्रेम प्रकाश तिवारी की अदालत में पेश किया गया। 29 साल पूर्व हुई इस घटना में आरोपी बृजेश ने उस वक्त नाबालिग होने की बात कहते हुए किशोर अपचारी घोषित करने की अदालत से अपील कर रखी है। इस मामले में कोर्ट में मौजूद गवाह से जिला शासकीय अधिवक्ता ने जिरह की। अदालत ने मुकदमे की अगली सुनवाई के लिए नौ नवंबर की डेट तय की है।
समझौता कराने को कचहरी में भिड़ेपरिवार की जमीन के झगड़े में समझौता कराने को लेकर मंगलवार को कुछ लोगों ने कचहरी में एक वकील के साथ मारपीट की। आरोप है कि बातचीत के दौरान हमलावरों ने पत्रावली फेंकने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। नई बस्ती निवासी वकील उदयशंकर दुबे ने घटना की बाबत गोइठहां निवासी कन्हैया व उसके साथियों के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कार गुमटी में भिड़ी, चालक फरारचोलापुर के धरसौना गांव के सामने मंगलवार की सुबह वैगनार कार शहर की तरफ जाते वक्त सड़क किनारे रखे पाइप से टकराकर एक गुमटी में जा भिड़ी। गुमटी मालिक विनोद ने उस वक्त दुकान नहीं खोली थी। जिसके कारण कोई अनहोनी नहीं हुई। घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया।