सीएम तक से गुहार के बाद भी नहीं मिल सका कई बच्चों को एडमिशन

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत एडमिशन लेना अभिभावकों के लिए टेढी खीर साबित हो रही है। नियमों और सरकारी फरमानों के बीच फंस कर सैकड़ों बच्चों के अभिभावक अब भी बीएसए कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर हैं। यही नहीं कई अभिभावक तो परेशान होकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद एडमिशन उनके लिए सपना ही है।

200 से अधिक शिकायत

अभिभावकों की मानें तो सबसे अधिक परेशानी वार्ड की समस्या को लेकर आ रही है। बेसिक शिक्षा कार्यालय का कहना है कि किसी भी बच्चे का एडमिशन नियम विरुद्ध नहीं किया जा सकता है। अब भी बेसिक कार्यालय में 200 से अधिक ऐसी शिकायतें हैं, जिसका अब तक कोई निराकरण नहीं हो सका है।

सीएम से मिल आए

वाराणसी के दासोपुर निवासी मनोज कुमार, प्रदीप कुमार समेत कई लोगों ने मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि उनके बच्चे का चयन होने के बावजूद स्कूल में दाखिला नहीं मिल सका है। मुख्यमंत्री की तरफ से पत्र लिखकर मामले की जानकारी लेने को कहा गया है। बता दें कि वाराणसी में 7321 बच्चों का चयन किया गया है, लेकिन अब तक सैकड़ों बच्चों का एडमिशन नहीं हो सका है।

वाराणसी को तीसरा स्थान

जिले में कुल स्कूल- 1104

प्रदेश में शैक्षिक सत्र 2022-23 में निजी स्कूलों में 1.31 लाख गरीब व अलाभित समूह के बच्चों का प्रवेश आरटीई के तहत हो चुका है। इसकी एक सूची भी जारी की गई है। इसमें वाराणसी को तीसरा स्थान दिया गया है। वाराणसी में दो लॉटरी सिस्टम के तहत चयनित बच्चों की दो सूची जारी की गई है। इसमें शासन ने बताया है कि अब तक 7321 बच्चों को स्कूलों में प्रवेश मिल गया है.

आदेश में गड़बड़ी

शासन के आदेश में बताया गया है कि आप जिस वार्ड के हैं, उस वार्ड में स्थित विद्यालयों की सूची दिखाई देगी तो आपको वहीं आवेदन करना होगा। ये भी कहा गया है कि अगर आपके वार्ड में स्कूल नहीं है और बेसिक के पोर्टल पर दूसरे वार्ड में बच्चे का चयन किया गया है तो स्कूल प्रबंधन को एडमिशन लेना ही होगा.

तीसरी सूची 15 जून का

आरटीई के तहत तीन चरणों में लॉटरी निकाली जाती है। दो चरणों की लॉटरी निकल चुकी है। तीसरे चरण में ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख 10 जून को समाप्त हो गई। अब तीसरे चरण की लॉटरी 15 जून को जारी की जाएगी, जिसमें 1832 बच्चों का चयन किया जाएगा।

आरटीई के तहत सीट- 9153

पहली सूची में जारी- 6152

दूसरी सूची में जारी- 1169

जिनका एडमिशन नहीं हुआ है, उनकी शिकायतें आई हैं, लेकिन सभी शिकायतें निराधार हैं। यदि किसी का चयन अन्य वार्ड में हुआ है तो उसे किसी भी हाल में एडमिशन नहीं मिलेगा। नियम विरुद्ध किसी को भी दाखिला नहीं दिया जाएगा।

राकेश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी

Posted By: Inextlive