Varanasi: बेसिक स्कूल्स में टीचर्स बनने की आस लगाए बेरोजगार लुट रहे हैं. उनकी जेब एक बार फिर खाली करने की तैयारी हो गयी है. दरअसल विशिष्ट बीटीसी टीचर्स के लिए गुरुवार से तीसरी बार फॉर्म भरा जाएगा. यानि कि गवर्नमेंट दो बार पहले बेरोजगारों के पॉकेट पर डाका डाल चुकी है. टीचर्स अपॉइंटमेंट का लॉलीपॉप दिखाकर सरकार हर बार अपना खजाना भर रही है. लेकिन अपॉइंटमेंट नहीं हो रहे हैं. जी हां विशिष्ट बीटीसी का फॉर्म भर रहे कैंडिडेट्स का कुछ ऐसा ही हाल है. पिछली गवर्नमेंट में नियुक्ति के लिए भरवाए गए फॉर्म का अभी वारा न्यारा नहीं हुआ था कि सपा सरकार ने दिसंबर 2012 में एक बार फिर वांट निकाल दिया. यह प्रॉसेस पूरा होने से पहले ही ठप हो गया. अब एक बार फिर वांट निकाल दिया गया है. जिसके लिए 17 अक्टूबर से फॉर्म भरवाने की शुरुआत हो रही है. जो बेरोजगारों के लिए भारी पड़ेगी.


पॉकेट हो रहा खाली पिछली बार जब जब फॉर्म भरा गया तब तब लगभग हर कैंडिडेट ने 25 से 30 हजार रुपये खर्च किए थे। इस हिसाब से गवर्नमेंट ने बेरोजगारों से करोड़ों रुपये अपने खजाने में जमा करा लिए। लेकिन प्रॉसेस बीच में ही कैंसिल कर दिया गया। ऐसे में हर कैंडिडेट्स के हजारों रुपये फंस गए। हालांकि हल्ला मचाने पर गवर्नमेंट ने पैसा वापस करने का आश्वासन दिया.  जिसके बाद से यह मामला पेंडिंग पड़ा हुआ है। अब फिर से नया फॉर्म मांगा गया है। इसको लेकर कैंडिडेट्स परेशान हैं। उनका कहना है कि एक बार फॉर्म भर चुके कैंडिडेट्स से दोबारा फॉर्म नहीं भरवाना चाहिए। बनारस में ही ढाई लाख
पिछली बार पूरे यूपी के लिए 72 हजार ट्रेनी टीचर्स की वांट निकाली गयी थी वहीं इस बार दस हजार के लिए फॉर्म मांगा गया है। जबकि बनारस में ही करीब ढाई लाख से अधिक बीएड ट्रेन्ड टीचर्स हैं। हर कोई पहले ही दस से अधिक डिस्ट्रिक्ट के लिए अप्लाई कर चुका है। ऐसे में एक बार फिर फॉर्म भरने को लेकर कैंडिडेट्स में हलचल शुरु हो गयी है।

Posted By: Inextlive