भदोही के कौलापुर गांव में शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक के समीप सत्तू का तारा आनापुर निवासी सब्जी विक्रेता दुर्बली गौतम 58 का लहुलुहान शव् मिलने से सनसनी फैल गई. उनके सिर पर प्रहार किया गया था व शरीर में भी चोट के निशान थे


वाराणसी (ब्यूरो)भदोही के कौलापुर गांव में शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक के समीप सत्तू का तारा आनापुर निवासी सब्जी विक्रेता दुर्बली गौतम (58) का लहुलुहान शव् मिलने से सनसनी फैल गई। उनके सिर पर प्रहार किया गया था व शरीर में भी चोट के निशान थे। झोले में बंधी सब्जी समेत साइकिल शव से कुछ दूर पड़ी थी। स्वजन मौके पर पहुंचे तो स्थिति देख हत्या का आरोप लगाया और तहरीर दी। जानकारी पर एएसपी, सीओ समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया.

दुर्बली चकपड़ौना में हाईवे किनारे सब्जी की दुकान चलाता था। बताया जा रहा कि रोज की तरह वह शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे के बाद अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकले थे। वह रात्रि 12 बजे तक भी घर नहीं पहुंचे तो स्वजन उन्हें ढूंढऩे लगे। रात भर उनका कुछ पता नहीं चला। सुबह कौलापुर रेलवे ट्रेक के दक्षिणी तरफ की टहल रहे लोगों की नजर पड़ी तो एक बारगी सब सहम गए लेकिन उसे पहचान भी गए। सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई और स्वजन भी आ गए। शव रेलवे ट्रैक से 50 मीटर दूर पड़ा था। उनके सिर से खून बह रहा था तो उनके हाथ व पांव में चोट के निशान थे। स्पष्ट हो गया था कि उनके सिर पर किसी वजनदार सामान से वार किया गया और हाथ, पांव में राड आदि से मारा गया था। उधर एसएचओ की सूचन पर एएसपी डा। तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय, फारेंसिक टीम के सदस्य पहुंचे। वहां एकत्र लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टीम जांच में लग गई। ग्रामीणों ने बताया की दुर्बली काफी मिलनसार थे, किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनकी किन कारणों से हत्या हुई, यह जांच का विषय है। दुर्बली को तीन पुत्र 2 पुत्रियां हैं। पुत्रों का विवाह हो चुका है वही पुत्रियां अविवाहित हैं। उधर दोपहर बाद पीडि़त परिवार ने कोतवाली में हत्या की तरीर दी.

Posted By: Inextlive