Varanasi: हम आज आपको ये बताकर आपका और अपना दोनों का वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते कि अपने शहर में एक और चेन स्नैचिंग हो गई. क्योंकि ये खबर तो एक दिन छोड़कर दूसरे दिन आपको पढने को मिल ही जाती है. कभी शिवपुर कभी कैंट तो कभी महमूरगंज. लेकिन इस खबर के जरिए हम आपको आगाह करना चाहते हैं कि प्लीज अपनी गाढ़ी कमाई से खरीदी गई सोने की चेन को घर पर ही रख दीजिए. इसे पहनकर बाहर मत निकलिये. क्योंकि अपने शहर की पुलिस रिलैक्स मूड में है. अरे भाई रिलैक्स मूड में है तभी तो शहर में एक के बाद लगातार लोगों की चेन कट रही है. अब बुधवार को ही देख लीजिए शिवपुर में एक महिला घर पर पड़े शादी के फंक्शन के लिए मिट्टी लेने निकली ही थी कि बदमाशों ने उसकी चेन उड़ा दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर तो आई लेकिन सांत्वना देकर वापस लौट गई.


पुलिस कर भी क्या सकती हैये तो सच है कि पुलिस कुछ नहीं कर सकती। अगर कर रही होती तो शायद अब तक चेन छीनने वाले डर कर अपने घरों में छुप जाते या जिला ही छोड़ देते। लेकिन उनको पता है कि अपने शहर की पुलिस बनारसी रंग में रंगी है। मस्त मौला है। तभी तो बुधवार को शिवपुर के वीडीए कॉलोनी फेज 1 में रहने वाले जयप्रकाश सिंह की बहन कुसुम सिंह के गले पर पड़ी 45 हजार रुपये की चेन नोचकर बाइक सवार भाग निकले। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब कुसुम घर में पड़ी शादी के लिए परिवार की अन्य महिलाओं के साथ मिट्टी लेने के लिए घर से कुछ दूर निकली थी। कुसुम ने ये चेन दो दिन पहले ही खरीदी थी। पुलिस इस मामले में हवा में तीर चलाने का काम कर रही है।


ये है हाल चेन स्नैचिंग की वारदातों का3 जून : कैंट के महावीर मंदिर के पास कटी साधना सिंह की चेन।18 जून : चोलापुर के मुर्दहा बाजार में गीता सिंह की चेन ले उड़े बदमाश।3 मई : बधवानाला में प्रवक्ता वीणा गौतम की चेन छीनी।3 मई : रामनगर में महिला के गले से चेन ले उड़े बाइक सवार बदमाश।

5 मई : कैंट की प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी में महिला के गले की चेन छीनी।29 मई : महावीर मंदिर दर्शन को जा रही लेडी की चेन ले उड़े बदमाश।31 मई : महमूरगंज में घर से निकली दरोगा की पत्नी की चेन बदमाशों ने नोची।

Posted By: Inextlive