हेल्थ के प्रति सभी को अवेयर रहने की जरूरत दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हेल्थ मीटर एक्टिविटी गुरुवार और शुक्रवार को तीन स्कूलों में हेल्थ चेकअप के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किए गए

वाराणसी (ब्यूरो)बच्चों के हेल्थ के प्रति सभी को अवेयर रहने की जरूरत है। इसीलिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट लाया है हेल्थ मीटर एक्टिविटी। गुरुवार और शुक्रवार को तीन स्कूलों में बच्चों के हेल्थ चेकअप के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। शहर के डॉक्टर्स ने बच्चों की ग्रोथ को परखा। आंख और दांत की जांच करने के साथ उन्हें हाइजीन के बारे में बताया। हेल्थ स्कोर को उनके कार्ड में अंकित कर पैरेंट्स के लिए जरूरी इंस्ट्रक्शंस भी दिए.

डॉक्टर्स ने दिए टिप्स

डॉक्टर्स ने बच्चों को बताया कि प्रॉपर ब्रशिंग की आदत डालनी चाहिए। पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वे डेली ब्रशिंग कर रहे हैं या नहीं। हाथ धोना और नाखून काटना बेहद जरूरी है। गंदे हाथों से हाइजीन लेवल लॉस होता है। गंदगी पेट में जाती है और इंफेक्शन के आसार बढ़ जाते हैं। बालों की सफाई नहीं होने से खुजली और रूसी की समस्या आ जाती है। बच्चों को बताया गया कि दिन में कितनी बार और किस तरह की डाइट लेनी चाहिए। प्रोटीन और विटामिन मिनरल्स की मात्रा कम होने से बच्चा जल्दी थक जाता है और उसे पढ़ाई में दिक्कत होती है। इसीलिए माताओं को टिफिन में घर का बना हेल्दी खाना ही रखना चाहिए.

यहां हुई एक्टिविटी

वनिता पब्लिक स्कूल, लहुराबीर

इस स्कूल में डा। विजय गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ। आयशा गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ ने अपनी टीम के साथ बच्चों का चेकअप किया। इसके साथ ही स्वस्थ रहने के सामान्य तरीके बताए। इस दौरान प्रिंसिपल रेणुका नागर एवं शिक्षक मौजूद रहे.

हैप्पी मॉडल स्कूल, डीआईजी कालोनी

यहां डॉ। शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी सीनियर फिजिशियन, डॉ। एसके विश्वकर्मा जनरल फिजिशियन, डॉ। ओपी यादव आई स्पेशलिस्ट एवं मणिलाल विश्वकर्मा न्यूरो बच्चों के बीच पहुंचे और जांच की। प्रिंसिपल नीतू कक्कड़ भी मौजूद थीं.

लाल बहादुर शास्त्री शिक्षण संस्थान, गांधी नगर

इस स्कूल में डॉ। आयशा गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ। अविनाश राय बाल रोग विशेषज्ञ समेत अन्य डॉक्टर्स ने बच्चों की हेल्थ परखी और उन्हें हेल्थ स्कोर दिए। प्रिंसिपल राजकुमार चौधरी ने भी बच्चों को सेहत के बारे में जानकारी दी।

आज यहां लगेंगे कैंप

- हैप्पी मॉडल स्कूल, पहडिय़ा

- आरएस शिक्षण संस्थान, मंडुआडीह

ये हैं स्पॉन्सर्स

-प्रजेंट्स बाय: डाबर वीटा एवं नरिश

-इन एसोसिएशन विद: अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Posted By: Inextlive