महिला के दोनों हाथ का कटा पंजा करीब 10 मीटर दूर हुआ बरामद निजामाबाद थान के परसहां गांव में हुई घटना से फैली सनसनी आइजी और एसपी पहुंचे मौके पर जांच के लिए तीन टीमें गठित

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां गांव स्थित अंडरपास से 500 मीटर पश्चिम गोलवा बस्ती रेलवे लाइन के पास रविवार की रात बदमाशों ने दंपती के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उन्होंने धारदार हथियार से वृद्ध का गुप्तांग काट दिया तो महिला के दोनों हाथ के टुकड़े दूर ले जाकर फेंक दिए। घटना की जानकारी होते ही आइजी अखिलेश कुमार व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मौका मुआयना कर संबंधितों को दिशा निर्देश दिया। मामले के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गईं हैं।

बाहर चारपाई पर सोए

शहर के सिधारी के रहने वाले 80 वर्षीय विश्वनाथ सोनकर एवं उनकी पत्नी 78 वर्षीय शनिचरा करीब 12 वर्षों से परसहां में ही जमीन खरीद कर पक्की दीवार पर करकट बना कर रहते थे। अपनी जमीन में ही वह आम का बाग भी लगाए हुए थे। रात को दोनों घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे। इसी बीच बदमाशों ने दोनों को सोते समय धारदार हथियार से सिर व शरीर पर वार कर मौत की नींद सुला दिया.

निकाल ले गए गहने

महिला के दोनों हाथों के पंजा काट कर चूड़ी व शरीर के गहने निकाल लिए। दोनों के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी वार किए गए थे। सुबह लोग जब उधर गए तो दोनों का लहूलुहान शव देखकर अवाक रह गए। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

10 मीटर दूर मिले पंजे

पुलिस ने महिला के कटे दोनों हाथ को करीब 10 मीटर की दूरी से बरामद किया। घटना की सूचना पर सिधारी से मृतक के बेटे राम लखन, अमरजीत व गुल्लू पहुंच गए। डाग स्क्वायड व पुलिस की टीम ने पड़ताल की तो फोरेंसिक टीम ने भी नमूने लिए। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।

दंपत्ति हत्या की जांच की जा रही है। महिला के कटे पंजों को बरामद कर लिया गया है। प्रथम दृष्टया संपत्ति विवाद का मामला लग रहा है, लेकिन हम सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रहे हैं। जल्द ही हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अनुराग आर्य, एसपी

Posted By: Inextlive