मंदिर व मस्जिद पक्ष के साथ बैठक में जिलाधिकारी ने लिया निर्णय मछलियों को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी कहीं और ले जाएगा


वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित पानी के टंकी (वुजूखाना) की सफाई 20 जनवरी से शुरू होगी। यह निर्णय जिलाधिकारी एस राजङ्क्षलगम ने गुरुवार को मंदिर व मस्जिद पक्ष के साथ हुई बैठक में लिया। बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और सभी पक्ष सफाई के लिए राजी रहे। मंदिर पक्ष के वकील सुभाषनंदन चतुर्वेदी के अनुसार पानी टंकी की सफाई के लिए मंदिर पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र पर आदेश आने के बाद गुरुवार को जिलाधिकारी ने मां शृंगार गौरी मुकदमे से जुड़े सभी पक्षों को बैठक के लिए बुलाया था। इसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी देते हुए पानी टंकी की सफाई के लिए समय निर्धारित करने की बात कही।

सफाई पर बनी सहमति

आपसी विचार-विमर्श के बाद सभी पक्षों की ओर से 20 जनवरी से सफाई पर सहमति बनी। इसके साथ ही तय किया गया कि सुबह नौ बजे सफाई शुरू की जाएगी। इस दौरान सभी पक्ष वहां मौजूद रह सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी के पानी की टंकी की सफाई के लिए नगर निगम को निर्देश दिया गया है। पानी की टंकी में मौजूद मछलियों को कहीं और ले जाने के लिए अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद को कहा गया है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासिन का कहना है कि मछलियों को शहर में मौजूद मस्जिदों की हौज में ले जाया जाएगा.

Posted By: Inextlive