-दूसरी किस्त जमा करने में हड़बड़ी न दिखाएं हज जायरीन

पूरी दुनिया में फैले कोरोनावायरस की वजह से मुकद्दस हज सफर 2020 को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया से लोग अफवाहें फैलाकर हज ज़ायरीनों के मन में डर पैदा कर रहे हैं जो ठीक नहीं है। सेण्ट्रल हज कमेटी, भारत सरकार के सदस्य व वाराणसी इम्बारकेशन केन्द्र के कोऑर्डिनेटर डॉ। इफ्तिखार अहमद जावेद ने अफवाहों का खण्डन करते हुए कहा कि पिछले सालों की तुलना में इस साल हज की तैयारी कमज़ोर ज़रूर है। हज कोटा के अलावा किसी भी प्रकार का कोई भी करार हज कमेटी ऑफ इण्डिया का सऊदी सरकार से नहीं हुआ है। डॉ। जावेद ने कहा कि चाहे मक्का-मदीना की रिहाइश हो या मीना के इंतजाम, मेट्रो सफ़र, अज़ीजिया की बसें आदि किसी भी किस्म का कोई करार अभी नहीं हुआ है। अभी चयनित हज ज़ायरीनों की दूसरी किस्त जमा हो रही है जिसकी लास्ट डेट 31 मार्च की गई है। डॉ। जावेद ने सभी चयनित हज ज़ायरिनों से हज-2020 के ना होने जैसी अफवाहों से बचते हुए इस समय केवल कोरोना वायरस जैसी मुसीबत से बचने के लिए अल्लाह से दुआ करने की सलाह दी।

Posted By: Inextlive