Varanasi:बिजली विभाग ने बकाया वसूली के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम ओटीएस लॉन्च की. अब इस स्कीम को लोगों तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है. जी हां बिजली विभाग अधिक से अधिक लोगों को ओटीएस की योजना से जोडऩे के लिए विज्ञापन का सहारा ले रहा है. पूर्वांचल के 60 विद्युत वितरण खंडों के लिए 60 लाख रुपये दिये गये हैं. जिससे कि ओटीएस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके.


एक लाख रुपये हर सर्किल को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी एपी मिश्रा ने पिछले दिनों हर सर्किल को एक लाख रुपये देने की बात कही। इस रुपये का उपयोग विभिन्न कम्यूनिकेशन मीडियम से  ओटीएस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। ओटीएस को लोगों तक पहुंचाने की कवायद के तहत ही बिजली विभाग ने लोगों के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश शुरू की है। जिसके तहत वे अपने हर उपभोक्ता के मोबाइल पर ओटीएस से जुडऩे और अपने बकाया धन को जमा कर सरचार्ज में 50 परसेंट की छूट का लाभ उठाने की अपील है। बकाया भी है बहुत
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल के सभी 60 वितरण खंडों में 4000 करोड़ से अधिक का बकाया है। वहीं अगर वाराणसी शहर के छह वितरण खंडों की बात की जाये तो इनके कुल 98 हजार उपभोक्ताओं पर तकरीबन 186 करोड़ रुपये बकाया है। सबसे अधिक बकाया नगरीय विद्युत वितरण खंड-तीन में है। यहां कुल 25 हजार बकायेदारों पर 90 करोड़ से अधिक का बकाया है। सूत्रों की मानें तो बिजली विभाग ने शहर को 22 घंटे बिजली देने की पहल की है। लेकिन यह पहल रेवेन्यू वसूली के आंकड़ों पर निर्भर रहेगा। रेवेन्यू अच्छा रहा तो शहर को बिजली भी अच्छी मिलेगी।

Posted By: Inextlive