दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड का हुआ आयोजन गांधी अध्ययन पीठ ऑडिटोरियम में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

वाराणसी (ब्यूरो)यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईएससी एवं आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट्स में शानदार परफॉर्म करने वाले मेधावी स्टूडेंट्स के लिए शनिवार का दिन खास रहा। गोल्डेन अलमीरा प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अल्टीमेट अवार्ड में इन मेधावियों को अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मलदहिया स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम की शुरुआत लैैंप लाइटिंग से हुई। इसके बाद कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए डीआईओएस गिरीश सिंह और एडीसीपी ममता रानी, दैनिक जागरण के जीएम डॉ। अंकुर चड्ढा, व अन्य अतिथियों ने मेधावियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फिजिक्स वाला के वाराणसी सेंटर हेड चारू रंजन, अजिंक्या डी-वाई पाटिल यूनिवर्सिटी पुणे के प्रतिनिधि देवेंद्र रस्तोगी ने भी छात्रों को मेडल दिया.

हर चेहरे पर दिखी खुशी

मेडल व सर्टिफिकेट मिलने के बाद ऑडिटोरियम में मौजूद सभी मेधावियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में आए चीफ गेस्ट, स्पेशल गेस्ट की ओर सेे स्टूडेंट्स को उनके आगे के करियर व सफलता को लेकर अहम जानकारियां दी गईं। उत्साहित स्टूडेंट्स ने एक्सपट्र्स से करियर को लेकर कई सवाल भी किए। एक्सपट्र्स की ओर से एक-एक करके सभी सवालों के जवाब दिए गए। इससे पहले दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वाष्र्णेय ने तुलसी का पौधा देकर सभी गेस्ट्स और एक्सपट्र्स का वेलकम किया। इस दौरान दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एरिया हेड सेल्स मार्केटिंग मनोज श्रीवास्तव व मार्केटिंग हेड रमेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

सिस्टम आपके साथ: गिरीश

डीआईओएस गिरीश सिंह ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार बेहतर एजुकेशन सिस्टम को लेकर लगातार प्रयासरत है। सरकार मेधावी बच्चों के लिए काम कर रही है। वर्तमान समय की जरूरत और ऑनलाइन क्लास को देखते हुए मेधावी को स्मार्ट फोन और टेबलेट भी दिया जा रहा है। आने वाले समय में मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप देने की योजना भी है। 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा माक्र्स लाने वाले बच्चों की संख्या देखकर मैं काफी खुश हूं। ऐसे बच्चों को सम्मानित करने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को धन्यवाद.

15-25 की उम्र गोल्डेन पीरियड: ममता

एडीसीपी ममता रानी ने स्टूडेंट्स में जोश भरते हुए कहा कि करियर में चुनौतियां तो आएंगी लेकिन उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। बल्कि उनसे लडऩे से सफलता आपके कदम चूमेगी। उम्र का 15 से 25 साल तक गोल्डेन पीरियड होता है। इस दौरान हर स्टूडेंट को अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसी के अनुरूप कठिन परिश्रम भी करना होगा। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है, जिससे आप पूरी दुनिया को अपनी मुठ्ठी में भर सकते हैं। विद्यार्थी का सिर्फ अध्ययन करना ही धर्म है। अध्ययन से ज्ञान होता है और ज्ञान से मुकाम मिलता है। इसलिए मोबाइल से ज्यादा किताबों पर ध्यान देने की जरूरत है। एडीसीपी ने बच्चों को पॉक्सो एक्ट बारे में भी जानकारी दी और बच्चों के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान फिजिक्स वाला ने कॅरियर में आने वाली चुनौतियों और अवसर के बारे में मेधावी बच्चों को बताया। विजुअल क्लिप और वीडियो के जरिए बच्चों को कॅरियर में आगे बढऩे के टिप्स दिए। बताया कि अगर किसी चीज को याद करना है तो इसके लिए उन्हें बजाए सुनने के पढऩे में ध्यान लगाना चाहिए। अगर वे अपनी पढ़ाई को विजुअलाइज कर मेमोराइज करेंगे, तो रिजल्ट काफी बेहतर हो सकते हैं।

कई स्कूलों ने की शिरकत

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवॉर्ड में शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिनमें डालिम्स सनबीम स्कूल, लिटिल फ्लावर हाउस, सेठ एमआर जैपुरिया पड़ाव, संत अतुलानंद रेजिडेंसियल एकेडमी, गुरुनानक इंग्लिश स्कूल, राहुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, आर्य महिला इंटर कालेज, संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल, ग्लोरियस एकेडमी, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल, बाल विद्यालय, जेएसएस पब्लिक स्कूल, आरएस कांवेंट स्कूल, हैप्पी मॉडल स्कूल, देव इंटरनेशनल, गोपी राधा गल्र्स इंटर कालेज, सिल्वर ग्रोव पब्लिक स्कूल, डिवाइन सैनिक पब्लिक स्कूल, स्कॉलर होम, रानी मुरार कुमारी बालिका इंटर कालेज, बेसेंट थियोसोफिकल हायर सेकेंड्री स्कूल, जीजीआईसी, शीतला चिल्ड्रेन, आदर्श सेवा इंटर कालेज, जागरण पब्लिक स्कूल, हैप्पी होम पब्लिक स्कूल, ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल, आरके पब्लिक स्कूल, रामप्यारी इंटर कालेज, इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल जैसे कई स्कूल शामिल थे। इस दौरान सभी ने एक्पट्र्स की बातों को पूरे धयान से सुना.

सुबह ही पहुंच गए बच्चे

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड में मेडल और सर्टिफिकेट पाने के लिए शनिवार सुबह से ही बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। सुबह आठ बजे से ही रजिस्टे्रशन के लिए बच्चों की लाइन लगने लगी। नौ बजे तक बच्चों की जबर्दस्त भीड़ पहुंच गई। रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइन लग गई थी।

ये हैं हमारे स्पांसर्स

गोल्डेन अलमीरा प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड को-पावर्ड बाई फिजिक्स वाला, अजिंक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी और बैंक ऑफ इंडिया हïै। एसोसिएट पार्टनर डैलिम्स सनबीम स्कूल, ऑटो मोबाइल पार्टनर मिसाकी ई बाइक रहे। को-स्पॉन्सर्स श्री रीसाइक्लो पॉवर, ईडी स्मार्ट, एनसीसीआई और गहïरवार इंस्टीट्यूट थे.

Posted By: Inextlive