Varanasi: कई सालों के बाद गंगा ने बुधवार की रात करीब एक बजे प्राचीन शीतला घाट की सभी सीढिय़ों को डूबोते हुए दशाश्वमेध रोड पर एंट्री ले ही ली. बढ़ाव लगातार बना हुआ है. केंद्रीय जल आयोग का अनुमान है कि गुरुवार की सुबह बनारस में गंगा का लेवल 70.66 मीटर तक पहुंच जाने की उम्मीद है. उस कंडीशन में गंगा लेवल खतरे के निशान 71.26 मीटर से सिर्फ 60 सेमी नीचे रह जाएगा. बता दें कि गाजीपुर और बलिया में गंगा पहले से ही खतरे के निशान के पार जा चुकीं हैं.

नहीं थम रहा उफान 

 

गंगा में उफान लगातार 15 दिनों से जारी है। पहले बढ़ाव की रफ्तार धीमी थी और एक दिन में पानी 15 से 30 सेमी बढ़ रहा था। मगर पिछले चार दिनों के अंदर बढ़ाव अचानक तेज हो जाने से स्थिति खराब हो चुकी है। गुरुवार को बनारस में जहां पिछले चौबीस घंटों के दौरान गंगा में 66 सेमी का बढ़ाव दर्ज किया गया है वहीं केंद्रीय जल आयोग का अनुमान है कि अगले चौबीस घंटों में ये बढ़ाव एक मीटर से ज्यादा होगा। ऐसे में गुरुवार की सुबह तक गंगा बनारस में 70.66 मीटर तक पहुंच सकती है. 

 

सामनेघाट एरिया में हड़कम्प

 

गंगा की बाढ़ का सीधा असर सामनेघाट एरिया के महेश नगर में पड़ा है। यहां बुधवार को खाली जमीन का एक बड़ा हिस्सा कटान के चलते गंगा में गिर गया। वहीं कई मकानों की ओर गंगा बढ़ चुकी है। गंगा किनारे नगवां एरिया में बने कुछ मकानों में पानी घुस भी चुका है। लोग अपने घरों का सामान सुरक्षित जगह पहुंचाने में जुटे हुए हैं क्योंकि जल्द ही बढ़ाव रूकने का संकेत नहीं है. 

 

और बिगड़ी वरुणा की दशा

 

गंगा जहां अब सिटी में एंट्री के लिए तैयार है वहीं वरुणा भी कम नहीं। वरुणा की बाढ़ ने नक्खीघाट, लाट, सरैयां सहित कई इलाकों में सैकड़ों लोगों को घर छोडऩे के लिए मजबूर कर दिया है। यदि गंगा बनारस में खतरे के निशान के पार गई तो वरुणा का उफान और बेकाबू होगा। ऐसे में हजारों लोगों को घर छोडऩा ही पड़ेगा. 

 

हाईलाइट्स 

 

69.58 मीटर दर्ज हुआ बुधवार की सुबह वाटर लेवल 

68.92 मीटर था मंगलवार की सुबह लेवल 

24 घंटे में 66 सेमी बढ़ गया वाटर लेवल 

4 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा पानी

71.26 मीटर पर है बनारस में खतरे का निशान

70.66 मीटर हो सकता है गुरुवार की सुबह वाटर लेवल 

Posted By: Inextlive