इंस्टा की फर्जी आईडी के जाल में फंसी दो बार सुसाइड की कोशिश आरोपी ने फोटो और वीडियो फेक आईडी से कर दिए वायरल अरेस्ट

वाराणसी (ब्यूरो)एक किशोरी को ऑनलाइन बुरी नजर लग गई। बीसीए के एक शातिर स्टूडेंट ने इंस्टाग्राम पर दो फर्जी आईडी बनाकर किशोरी को फंसा लिया। इसके बाद नेकेड फोटो और वीडियो मंगा लिए। फिर जालसाज गंदे काम के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगा। लड़की के दोस्तों और स्टूडेंट के ग्रुप में फोटो-वीडियो शेयर कर दिए। इसके बाद लड़की डिप्रेशन में आ गई और उसने दो बार सुसाइड की कोशिश कर डाली। मामला साइबर क्राइम पुलिस के पास पहुंचा। आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

फोटो-वीडियो किया शेयर

मंडुआडीह के एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम पुलिस को जानकारी दी कि उनकी बेटी की इंस्टाग्राम आईडी को किसी फेक आईडी से फॉलो करते हुए अज्ञात ने अपने जाल में फंसा लिया। फिर बर्थ डे के कुछ फोटो मंगाए। इसके बाद उस आईडी को ब्लाक करके दूसरी फर्जी आईडी बनाई। दूसरी आईडी से शातिर परेशान करने लगा। कभी माता-पिता को मरवा देने तो कभी बिना कपड़े का फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद वीडियो मंगवा लिया। इतना ही नहीं बेटी के फ्रेंड की इंस्टाग्राम आईडी पर बिना कपड़े के फोटो व वीडियो भेज दिए।

साइबर एक्सपर्ट ने पकड़ा

युवक की इस हरकत से लड़की डिप्रेशन में चली गई और उसने दो बार सुसाइड करने की कोशिश की। साइबर क्राइम थाना ने विभिन्न धाराओं समेत आईटी एक्ट में केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामला अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी तक के संज्ञान में आया। क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अविनाश चंद्र सिन्हा ने इस मामले को लेकर टीम बनाई। जांच में टीम ने फेक आईडी पर साइबर एक्सपर्ट तकनीक से साक्ष्य इक_ा किए। इसके बाद पुलिस आरोपी आशुतोष पाठक उर्फ आशू तक पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

किस तरह किया क्राइम

आरोपी आशुतोष निवासी मंडुआडीह थाना क्षेत्र ने पुलिस को बताया कि वह बीसीए का स्टूडेंट है और उसने बीटेक स्टूडेंट के नाम समेत दो फर्जी आईडी बनाई थीं। दोनों आईडी में अपनी पहचान छुपाई थी। इस आईडी से मुहल्ले में रहने वाले किशोरी को फंसाया। धमकी देकर नेकेड फोटो और वीडियो मंगा लिए और कई लोगों के साथ स्कूल के छात्रों के ग्रुप में वायरल कर दिया। किशोरी पर पहले से ही उसकी नजरें खराब थीं। वह शारीरिक और आर्थिक शोषण करना चाहता था। अपने मकसद में कामयाब न होने पर फर्जी आईडी से फोटो-वीडियो वायरल किए थे। आरोपी के पास से एंड्रायड फोन और राउटर बरामद किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मित्र, निरीक्षक अनीता सिंह, नीलम सिंह शामिल थे.

Posted By: Inextlive