Varanasi: एंटी रेप बिल को अभी कानून बनने में देरी है मगर इसकी धमकी अभी से सामने आने लगी है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को हुई एक घटना के बाद खुद लॉ स्टूडेंट्स भी अवाक हैं. कहानी बहुत ही इंटरेस्टिंग हैं और एलॉर्मिंग भी. एलएलबी सेकेण्ड इयर फोर्थ सेमेस्टर की क्लास के दौरान एक लड़की ने क्लास के एक लड़के को अचानक ही थप्पड़ मार दिया. लड़की ने भरी क्लास में ये धमकी भी दी कि तुम्हें नये कानून में अंदर करा दूंगी.


पहले का था कुछ पंगाइस घटना के दौरान क्लास में मौजूद टीचर ने जब थप्पड़ मारने वाली स्टूडेंट से पूछताछ की तो उसने कहा कि ये लड़का मुझे छेड़ता है। जब टीचर ने कहा कि तुमने कभी हेड या डीन से शिकायत की तो लड़की ने कहा नहीं। मैं खुद इससे निपट लूंगी। हालांकि क्लास के कुछ स्टूडेंट्स ने लड़की के इस हरकत का विरोध किया और कहा कि यदि लड़के ने छेड़खानी की भी थी तो उसी वक्त उसे कम्प्लेंट करनी चाहिए थी ना कि आज अचानक क्लास में जब लड़का चुपचाप आगे बैठा था और उसने एक बार भी पीछे मुड़ कर भी लड़की को नहीं देखा। लड़की उठी और पहले थप्पड़ और फिर सैंडल से उसके संग हाथपाई की। टीचर और बाकी स्टूडेंट के बीच-बचाव के बाद लड़की शांत हुई। लड़के ने की शिकायत
इस घटना के बाद पीडि़त लड़के ने डीन को लिखित कम्प्लेंट की और इस मामले में लड़की के खिलाफ एक्शन लिये जाने की मांग की है। लड़के ने सफाई दी है कि उसने ऐसी कोई हरकत नहीं की जिससे के लिए लड़की उसके साथ इस तरह की हरकत करे। लड़के ने लड़की के आरोपों को नकारते हुए खुद को बचाने की अपील भी की है। डीन ने लड़के अप्लीकेशन को चीफ प्रॉक्टर के यहां फारवर्ड कर दिया है। इधर, सेकेण्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स भी इस मामले में लड़के के फेवर में आ गए हैं और लड़की की हरकत को गलत बता रहे हैं।

Posted By: Inextlive