टैक्स उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने-चांदी की कीमतों में उछाल

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में त्योहारी सीजन के बाद अब लगन सीजन को लेकर ज्वेलर्स मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है। हाल के दिनों में सोने में एक हजार रुपए से अधिक बढ़ोतरी दिखने को मिली। वहीं, प्रति किलोग्राम चांदी भी भाव खाते हुए 450 रुपए की बढ़त बना ली है। कस्टमर्स शादी, तिलक, छेका, रिंग सेरेमनी व अन्य प्रायोजनों से आभूषण की डिमांड से जेवर बाजार में चहल-पहल बनी हुई है। हाल के सात दिनों में सोने के भाव की बात करें तो वाराणसी में 8 नवंबर को 24 कैरेट सोने का दाम प्रति ग्राम 4911 रुपए था। रविवार को 24 कैरेट सोने का भाव बढ़कर प्रति ग्राम 5104 रुपए हो गया है। टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज से बढ़े भाव पर पब्लिक को जरूरत के लिहाज से खरीदारी करनी पड़ रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में और भाव बढ़ सकते हैैं.

चांदी की चमक भी प्रीमियम

वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने के साथ चांदी के दामों मेंंं भी तेजी देखने मिली। 11 नवंबर को एक किलोग्राम चांदी की कीमत 67000 रुपए थी, जो गुरुवार को 400 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 67400 रुपए हो गई। इतना ही नहीं चांदी के तेवर में अब भी तेजी बनी हुई है। हाल के दिनों में 100 रुपए की बढ़ोतरी से 67500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बना हुआ है.

वाराणसी में सोने का भाव

12 नवंबर 5107 रुपए

11 नवंबर 5053 रुपए

10 नवंबर 4972 रुपए

09 नवंबर 4993 रुपए

08 नवंबर 4911 रुपए

नोट- 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम.

यूं चेक करें सोने की प्योरिटी

लगन के दिनों में इतने ऊंचे दामों पर जेवर की खरीदारी करने पर सावधान रहने की आवश्यकता है। गोल्ड की प्योरिटी को जांचने के लिए सरकार द्वारा लांच किए गए बीआइएस केयर एप से आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस एप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं, बल्कि इसके माध्यम से सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें भी की जा सकती हैं। यदि सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है, तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने की बाद एप के माध्यम से जानकारी तुरंत मिल जाएगी.

और बढ़ेगी कीमत

घरेलू बाजार में शादी के सीजन के शुरू होते ही सोने-चांदी के जेवरों की डिमांड ने डोर पकड़ ली है। ज्वैलर्स के मुताबिक आगामी दिनों में यह डिमांड और बढऩे वाली है। इससे कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा होने से लगन वाले घरों का बजट गड़बड़ा रहा है। कोरोना के पहले यानि दो वर्ष पहले की तुलना में इस साल लोग आभूषण की खरीदारी तो कर रहे हैैं, बढ़ते भाव के चलते वजन में कमी आई है.

लगन को लेकर बाजार में कस्टमर्स की अच्छी इंक्वायरी आ रही है। हाल के दिनों में 12 से लेकर 15 सौ रुपए तक 25 कैरेट सोने के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है।

गुंजन अग्रवाल, चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स प्रा। लि.

लगन को लेकर सोने-चांदी के भावों में तेजी बनी है। अभी सोने के आभूषणों की खरीदारी करना बेहतर साबित हो सकता है। क्योंकि, आगामी दिनों में कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

नवनीत टकसाली, नवरतन ज्वेलर्स

Posted By: Inextlive