वाराणसी में पारा सामान्य से भी 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर रात का औसत तापमान भी 33 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस का तापमान सभी को झुलसाने वाला है। चिलचिलाती धूप और बेतहाशा गर्मी से पब्लिक परेशान हो गई है। इसी बीच पारे ने एक बार फिर पारे ने छलांग लगाते हुए 45 डिग्री सेल्सियस को टच कर लिया है। वहीं सबसे परेशान करने वाली बात है कि यह पारा सामान्य तापमान से 6 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। देखा जाए तो हर साल मिड जून तक एवरेज टेम्प्रेचर 39 डिग्री सेल्सियस होता है। लेकिन, इस साल गर्मी और उमस ने अपने रिकार्ड तोड़ते हुए शहर को तंदूर की तरह भून डाला है। तापमान की इस स्थिति को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 3 दिनों तक तेज स्पीड में गर्म हवा चलेंगी.

आग में घी का काम

तेज स्पीड से चलने वाली लू नागरिकों को जमकर सताएगी। लिहाजा, लोग हीटवेव को लेकर अलर्ट रहें और बाहर निकलने पर बच्चों-बुजुर्गों का ख्याल रखें। हवा में यह हवा आग में घी का काम करेगी यानी कि हालात और भी खराब करेगी। रविवार को सुबह से ही तेज हवा चल रही थी। दिन चढ़ते के साथ ही धूप अपना असर दिखाने लगी थी। धूप इतनी तीखी है कि हवा थपेड़ों की तरह से लगने लगी है। वहीं, रविवार को हवा की गति बढ़कर 20-22 किलोमीटर प्रति घंटे हो गई थी.

रात के ढाई बजे पारा 30 के पार

शनिवार-रविवार की रात गर्मी व उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। पुरवा के बंद होते ही भयंकर उमस ऐसी रही कि लोगबाग रात में अपने विस्तर से उबकर उठ गए। सपोकेशन में नींद नहीं आने पर कुछ लोग अपनी छतों और मुडेंरों पर टहलते दिखें। रविवार को सुबह साढ़े 5 बजे पारा 30 डिग्री, रात के ढाई बजे 34 डिग्री और 11.30 बजे 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इस समय हवा में नमी 53 फीसदी है.

हाल फिलहाल जो वातावरण चल रहा है, ऐसे में बारिश की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। हीटवेव को लेकर लोग अलर्ट रहें। पिछले साल इस समय प्री-मानसून से बारिश का समय था। शहर के छिटपुट इलाकों में बारिश हो रही थी। 16-18 जून के बाद ही मौसम से राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

प्रोएसएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक

Posted By: Inextlive