एडिशनल सीपी ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में किया फ्लैग मार्च

वाराणसी (ब्यूरो)ज्ञानवापी मामले के बाद कानपुर, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़की थी। हालांकि स्थानीय प्रशासन की सख्ती के बाद स्थिति संभल गई। बावजूद इसके पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है। इधर, बनारस में जुमे की नमाज के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन ने जमकर होमवर्क किया। सीपी के कैंप कार्यालय में दोहपर में धर्म गुरुओं के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। शाम को पूरे शहर में पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया। साथ ही तमाम मुस्लिम कमेटी ने मुस्लिम भाइयों से जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर भीड़ न जुटाने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की।

पुलिस कमिश्नर के कैंप कार्यालय में धर्म गुरुओं से संवाद के दौरान डीएम कौशल राज शर्मा ने आपसी सद्भाव के साथ नमाज अदा करने की अपील की। साथ ही अपने अपने क्षेत्र में शांति बहाली के लिए प्रयास करने को कहा। किसी भी तरह की अफवाह या फिर असहज स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने के लिए अपील की गई। डीएम ने कानून व्यवस्था से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से दी। जिले में अब तक अमन चैन कायम है। इसे बरकरार रखने में आप सबकी बड़ी भूमिका है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आगामी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई गई है। फील्ड के साथ ही पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर भी कई टीमों को निगरानी में लगाया है। उधर, शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल स्तर पर धर्म गुरुओं व संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई जिसमें मदरसों के संचालक भी मौजूद थे। बैठक में मस्जिदों में नमाज के समय पुलिस मित्रों की तैनाती की जाएगी।

पैदल गश्त कर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का दिया भरोसा

जुमे की नमाज की पूर्व संध्या पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने अर्ध सैन्य बलों के साथ संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खुफिया तंत्र का जाल बिछा दिया है। साथ ही कोतवाली, आदमपुर, जैतपुरा, चौक, दशाश्वमेध, भेलूपुर, लंका आदि क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल रूट मार्च किया गया तथा शांति बनाए रखने की अपील की गई। ग्रामीण क्षेत्र में फुट पेट्रोङ्क्षलग कर मौजूदा परिस्थितियों का आकलन किया गया।

Posted By: Inextlive