मानसून से पहले शहर के नाले और नालियों की सफाई बनी चुनौती आचार संहिता के कारण सामान्य विभाग द्वारा बड़े नालों की सफाई अधर में लटकी

वाराणसी (ब्यूरो)शहर में जल निकासी की तैयारी को लेकर नालों से लेकर गली पिट की साफ सफाई की जिम्मेदारी और उनके सिल्ट को उठवाने का कार्य नगर निगम का होता है। इसके बारे में नगरायुक्त द्वारा करीब एक माह पहले संबंधित विभागों को शहर के नालों की साफ सफाई के लिए आदेशित कर दिया था, परंतु जिम्मेदार विभाग अभी खामोश है। इधर बीच, दो दिन पहले नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शहर के पांडेयपुर के काली माता मंदिर से साफ सफाई की शुरुआत की है। बता दें कि शहर के अंदर नाले और नालियों की लंबी फौज है। 270 छोटे नाले, 90 बड़े नाले और 2500 गली पिट हंै.

नालों की सफाई है चुनौती

नालों की साफ सफाई कराने के बाद प्रशासन को इनकी सिल्ट को बाहर निकाल करके रखना होता है। इसके बाद इसकी सिल्ट को सूखने के बाद उठाकर डिस्ट्राय किया जाता है। इसके पश्चात उन नाले और नालियों को ढकने का कार्य किया जाता है। इसके लिए नगर निगम को लंबे समय के साथ भारी मैनपावर की आवश्यकता होती है, लेकिन नगर निगम को इसकी चिंता नहीं है। इतना ही नहीं शहर में जी 20 के अभियान को लेकर जून माह में सारा प्रशासन व्यस्त हो जायेगा, लेकिन सफाई कराने के नाम पर सभी मौन हैं.

पिछले वर्ष से नहीं ली सीख

शहर में छोटे नालों की लंबाई 1 लाख तीस हजार मीटर है, वहीं बड़े नालों की लंबाई 60 हजार मीटर है। इन नालों की साफ सफाई कराने को लेकर नगर निगम प्रशासन हांफ गया था और करीब 40 हजार मीटर की सफाई नहीं कर पाया था। उसी दौरान बारिश शुरू हो गई थी। इसके साथ ही शहर के अंदर कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई थी। इस कारण आम जनता को परेशानी के साथ वीवीआईपी मूवमेंट में भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

सामान्य विभाग क्यों है खामोश

दो दिन पहले शहर के नालों की सफाई कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपने मैन पावर के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ सामान्य विभाग अभी खामोश मुद्रा में है। उसके द्वारा नाले और नालियों की सफाई के लिए कोई प्रयास अभी नहीं किया गया है। जानकारों का कहना है कि चुनावी आचार संहिता के कारण अभी टेंडर के कार्य नहीं पूरे हो पाये हैं, जिस कारण सफाई नहीं हो पा रही है। अन्य विभागीय लोगों का कहना है कि सामान्य विभाग के मुख्य अभियंता एक माह के लिए अवकाश पर चल रहे हैं, जिस कारण कार्य में देरी हो रही है.

छोटे नाले-270

गली पिट-2500

बड़े नाले-90

छोटे नालों की लंबाई-130000 मीटर

बड़े नालों की लंबाई-60000 मीटर

स्वास्थ्य विभाग के दायरे में आने वाले नालों की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है। बारिश शुरू होने से पहले विभाग का पूरा प्रयास रहेगा कि समस्त नाले और गली पिट की सफाई करा ली जाए.

एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive