दुर्गाकुंड इलाके में बेखौफ हुए शोहदे मंडे को छींटाकशी का विरोध करने पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा शिवपुर कैंट रेलवे स्टेशन और बीएचयू परिसर में सुनसान इलाकों में छेड़खानी की वारदातें उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति और महिला पुलिस पेट्रोलिंग ठंडे बस्ते में

वाराणसी (ब्यूरो)तेजी से माडर्न हो रहे बनारस शहर में अब युवतियों से होने वाले अपराधों की बढ़ोत्तरी हो गई है। महिलाओं ने छीनैती, उचक्कागिरी के साथ ही अब युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। हद तो ये कि अब शोहदे सिर्फ छेड़छाड़ या छींटाकशी ही नहीं कर रहे बल्कि टोकने पर मारामारी पर भी उतारू हो जा रहे हैं। मंडे को ऐसे ही एक मामले में दुर्गाकुंड इलाके में भरे बाजार दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था। जब तक पुलिस पहुंचती शोहदे फरार हो गए.

शहर के कई एरिया प्रभावित

शहर के पार्क, चौराहे, दुर्गाकुंड, गोदौलिया गली, कैंट इलाका, लहरतारा, पांडेपुर चौराहा, घाट, बीएचयू का मधुबन, ऑटो स्टैैंड और गलियों समेत शहर के दो दर्जन से अधिक इलाकों में आए दिन महिलाओं-युवतियों से छेड़खानी या छींटाकशी के मामले सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शहर में हर माह लगभग 150 ऐसी वारदातें सामने आ रही हैं.

कहां है एंटी रोमियो स्क्वॉड

इलाके के लोगों की मानें तो योगी सरकार के गठन के बाद गठित एंटी रोमियो स्क्वॉड का काफी असर दिखा था। उस समय महिलाओं और युवतियों से होने वाले अपराधों पर रोक लगी थी, लेकिन इस समय शोहदे एक बार फिर तेजी से सक्रिय हुए हैं और एंटी रोमियो स्क्वॉड कहां है पता ही नहीं चल रहा.

केस-1

विरोध किया तो पीटा

दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में सोमवार को आईं युवतियों से शोहदों ने छेडख़ानी शुरू कर दी। उनके साथ मौजूद युवकों ने विरोध किया तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। युवक भागकर दुर्गाकुंड मंदिर परिसर में गया तो वहां मौजूद लोगों ने शोहदों से बचाया। पीडि़त युवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस मौके पर पहुंची तो शोहदे मौके से भाग निकले। दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी ने बताया कि कुछ मनबढ़ आनन्द पार्क में आने वालों से वसूली, छेडख़ानी व मारपीट करते हैं.

केस-2

कैंट के सामने भी बदमाशी

कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने पेट्रोल पंप के पीछे होटल के स्टाफ युवती और महिलाओं को अकेला पाकर छींटाकसी करते हैैं। गत चार रोज पहले होटल स्टाफ युवती को अकेला पाकर अश्लील टिप्पणी करने लगा। तब उधर से गुजरती पब्लिक ने विरोध किया तो आरोपी फरार हो गया। इसकी शिकायत एक नागरिक ने ट्विटर पर एसीपी कैंट को टैग करते हुए ट्वीट किया।

केस-3

कपसेठी थाना क्षेत्र में एक गांव की 14 साल की किशोरी पर होली के दिन नशे की हालत में फब्तियां कसने का मामला आने के बाद विवाद की स्थिति बन गई। किशोरी की मां की तहरीर पर हीरापुर के सुरेंद्र चौबे एवं संतोष के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तारी की। किशोरी की मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को रास्ते में रोककर छेडख़ानी की गई।

शोहदों से ऐसे बचें

- पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर तत्काल फोन करें

- वुमेन हेल्पलाइन 1090 को मोबाइल में सेव कर रखें

- चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर फोन करके भी ले सकती हैं मदद

- पर्स में हमेशा मिर्च पॉवडर और ब्लेड रखें

- अकेले बस, ऑटो या कार में सफर कर रही हैं और ड्राइवर पर शक हो तो मोबाइल पर फर्जी रिंग बजाकर लगातार किसी से बात करने की भावभंगिमा बनाएं

- कभी बदमाशों से घिर जाएं तो पुरुष के नाजुक अंग पर पूरी ताकत से वार करें और तेज गति से भागें

- बदमाशों से घबराने की बजाय निडरता से सामना करें

- सावधानी के स्तर पर लड़की अपनी सुरक्षा अपने व्यवहार से कर सकती है।

- जहां स्पर्श गलत लगे तुरंत सबके बीच कहने का साहस रखें

- मोबाइल हमेशा रिचार्ज रखें, ताकि जरूरत पर काम आए

- करीबी लोगों को यह बता कर रखें कि कभी मेरी कॉल आए और मैं ना बोलूं तो समझ जाएं कोई मुश्किल है

जब भी मुसीबत में घिरे तो करीबी को कॉल कर छोड़ दें, इससे आपकी लोकेशन ट्रेस हो सकती है

Posted By: Inextlive