जौनपुर 43 डिग्री से अधिक तापमान चिलचिलाती धूप व उमसभरी गर्मी के बीच शनिवार को जौनपुर लोकसभा में 55.52 व मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में 54.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वाराणसी (ब्यूरो)जौनपुर 43 डिग्री से अधिक तापमान, चिलचिलाती धूप व उमसभरी गर्मी के बीच शनिवार को जौनपुर लोकसभा में 55.52 व मछलीशहर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र में 54.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी के साथ जौनपुर के 14 व मछलीशहर के 12 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। कौन बनेगा विजेता इसका फैसला आगामी चार जून को मतगणना के बाद होगा।

लोकतंत्र के इस महापर्व से उत्साहित मतदाताओं की कतार सुबह मतदान शुरू होने के पहले ही अधिकतर बूथों पर लग गई। हालांकि ज्यों-ज्यों पारा चढ़ता गया त्यों -त्यों मतदान की गति थमती गई, लेकिन शाम को चार बजे के बाद धूप में कुछ नरमी होने पर एक बार फिर बूथों पर मतदाताओं की भीड़ दिखी। मतदान के लिए जिले की दोनों लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2138 मतदान केंद्र व 3510 मतदेय स्थल बनाए गए थे। यहां सुरक्षा के लिहाज से 17 हजार, 937 पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रही। 610 क्रिटिकल बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी।

माकपोल के बाद नियत समय सुबह सात बजे मतदान शुरू कराया गया, लेकिन 60 बूथों पर ईवीएम में आई तकनीकी खराबी के कारण मतदान कुछ देर तक बाधित रहा। कुछ बूथों पर तो मतदान शुरू होने में आठ बज गए। बूथों पर शुरू गहमागहमी के बीच मतदान व्यवस्था में लगे लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर मतदान प्रारंभ कराया। कुछ बूथों पर जोर-जबर्दस्ती के आरोप-प्रत्यारोप के कारण छिटपुट नोकझोंक तो तमाम बूथों पर वोट देने पहुंचे मतदाताओं ने अपना नाम वोटर लिस्ट से नदारद रहने पर व्यवस्था के प्रति आक्रोश जताया। पूरे दिन मतदान के दौरान आरोपों को लेकर जहां कंट्रोल रूम के फोन दिनभर घनघनाते रहे वहीं प्रेक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पूरे दिन लगातार चक्रमण करते हुए व्यवस्था पर निगरानी रखे हुए थे।

मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जिले में 160 माडल बूथ व नौ ङ्क्षपक बूथ जहां इस महापर्व के उत्साह को बढ़ा रहे थे वहीं जगह-जगह बनाए गए सेल्फी प्वाइंट युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। मतदान अवधि की समाप्ति के बाद भी कुछ बूथों पर मतदाताओं की कतार दिखी। हालांकि उन लोगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान की समाप्ति के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मियों ने ईवीएम को पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में जमा किया। ईवीएम जमा करने का कार्य देररात तक चलता रहा।

-----------------------

2019 से कम व 2014 से अधिक पड़े वोट

इस बार के लोकसभा चुनाव में 2019 से कम व 2014 से अधिक वोट पड़े। 2019 के चुनाव में जहां जौनपुर में 55.71 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं मछलीशहर में 55.99 प्रतिशत। इसी तरह 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर 54.48 तो मछलीशहर में 52.74 प्रतिशत वोट पड़े थे।

Posted By: Inextlive