400 सफाई कर्मचारी और 6 सुपरवाइजर को लगाया गया सर्किट हाउस से संविवि और रूद्राक्ष को किया जा रहा चकाचक पीएम के गुजरने वाले रूट पर लगाये जा रहे स्पेशल गमले

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के लिए दर्जनों योजनाएं लेकर 24 मार्च को पीएम मोदी का आगमन हो रहा है। इसे देखते हुए जिला और नगर निगम प्रशासन शहर को खूबसूरत बनाने में जुटे हैं। पीएम के रुकने के स्थान से लेकर कार्यक्रम स्थल तक को सजाया जा रहा है। यही नहीं शहर में जिन सड़कों से पीएम को गुजरना है, उनका भी रंगरोगन जारी है। इसके लिए छह सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गई है.

रूट पर हार्टिकल्चर वर्क

पीएम मोदी के गुजरने वाले रूट्स पर हार्टिकल्चर वर्क कराया जा रहा है। देशी विदेशी से लेकर तमाम प्रकार के गमलों सहित फूल लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही सार्वजनिक प्लेस पर वाल पेंटिग कराई जा रही है। इसमें बनारस की महान विभूतियों सहित वरिष्ठ कलाकारों के चित्रों को उकेरा जा रहा है। डिवाइडर की भी पेंटिंग कराई जा रही है.

सैनीटाइजेशन और फागिंग

पीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन की तरफ से 400 सफाई कर्मचारियों की ड्रेस कोड के साथ तैनाती कर दी गई है। ये उनके प्रत्येक लोकेशन पर साफ सफाई सैनीटाइजेशन और फागिंग का कार्य करेंगे। नगर निगम की तरफ से 100 कर्मचारी संविवि और 50 एयरपोर्ट, 100 रूद्राक्ष और बाकी बचे हुए कर्मचारियों को निर्धारित रूट्स पर तैनात किया गया है। रूट्स पर पडऩे वाले यूरिनल को भी सजाया जा रहा है। दो-दो सफाई कर्मचारी की नियुक्ति के साथ मैकेनिकल सफाई सिस्टम को डेवलप किया जा रहा है.

जगमग हो रहा शहर

काशी को अद्भुत, अलौकिक दिखाने के लिए आलोक विभाग और बिजली विभाग के संयुक्त प्रयास से लाइटों को ठीक कराया जा रहा है। उनकी टेस्टिंग की जा रही है। स्ट्रीट लाइटों के साथ फसाड लाइट को मर्ज किया जा रहा है।

पेयजल की उपलब्धता

जलकल प्रशासन की ओर से शहर के सीवर को ढंकने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही जिन इलाकों में चैम्बर या गली पिट टूटे हुए हैं, उनका चिन्हाकन कर ठीक करवाया जा रहा है। जलकल प्रशासन की ओर से सभी प्रस्तावित लोकेशन पर पेयजल की व्यवस्था कराई जा रही है.

पीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई युद्ध स्तर पर कराई जा रही है। इसके साथ ही छह सेक्टर अधिकारियों को तैनात कर व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किया जा रहा है.

एनपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

रूट्स के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। विभाग की तरफ से पेटिंग के साथ ही सिग्नल को हाईलाइट कराने का भी कार्य किया जा रहा है.

केके सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडबल्यूडी

गली पिट से लेकर मेन रोड तक सीवर के चैम्बर की मरम्मत कराई जा रही है। इसके साथ ही पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टीम बना दी गई है.

सिद्धार्थ कुमार, सचिव, जलकल

Posted By: Inextlive