संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय में शुरू की गई ज्योतिष ओपीडी 250 रुपए जमा करने के बाद ग्रहों की दशा और समस्याओं के साथ निदान की मिल रही जानकारी


वाराणसी (ब्यूरो)अभी तक आप अस्पतालों में चलने वाली ओपीडी में चिकित्सकीय जांच और उपचार कराते आ रहे हैं, मगर अब आप इस तरह की ओपीडी में अपने भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में भी जान सकेंगे। आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लगे, मगर यह बात कही से भी गलत नहीं है.

ज्योतिष परामर्श केंद्र

पूरे देश में अपनी पहचान रखने वाले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ज्योतिष परामर्श केन्द्र के नाम से ओपीडी सेवा शुरू की गई है, जहां अपने जीवन से परेशान कोई भी व्यक्ति अपनी कुंडली दिखाकर अपने खराब चल रहे ग्रहों के दशा की जानकारी लेकर उनके निदान की प्रक्रिया को भी समझ सकता है। बता दें कि बीएचयू में लंबे समय से ज्योतिष की ओपीडी चल रही है। अब उसी तर्ज पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में यह ओपीडी खोली गई है। इसमें पहुचंने वाले लोगों को विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य उनके जीवन में आ रही अड़चनों और वजहों की जानकारी देते हुए उसके निदान के बारे में भी बताएंगे।

मिलेगा सही मार्गदर्शन

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय ने ज्योतिष परामर्श केंद्र खोलने के इस निर्णय से लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए एक वैश्विक संस्था का साथ मिला है। इस ओपीडी को शुरू करने के लिए विधायक निधि से विश्वविद्यालय को 25 लाख रुपये मिले हैं। विवि के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो। अमीत शुक्ला के मुताबिक इस ओपीडी को शुरू करने का उद्देश्य ज्योतिष और ग्रहों में विश्वास रखने वाले लोगों को सही मार्ग दर्शन उपलब्ध कराना है.

लोगों को करते भ्रमित

बनारस ही नहीं देश के हर शहर के तथाकथित लोग ज्योतिष विद्या के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इसी भ्रम जाल में फंसा पीडि़त व्यक्ति अपनी पीड़ा को दूर कराने के लिए आर्थिक रूप से भी कमजोर हो रहा हैं। लेकिन विवि के इस ओपीडी में आने वाले लोगों को उचित परामर्श के साथ कम धनराशि में उनकी समस्याओं का निदान कराया जाएगा।

एक घंटे की होगी ओपीडी

प्रों शुक्ला ने बताया कि कार्यपरिषद की मंजूरी मिलने के बाद करीब दो माह पहले विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके संचालन की अनुमति दे दी थी। जिसके बाद नवंबर से यहां के ज्योतिष विभाग के एक कमरे में इसका संचालन शुरू किया गया है। फिलहाल एक एक घंटे ओपीडी चल रही है। आगे व्यवस्थाएं बढऩे के बाद इसका समय और बढ़ाया जाएगा। इसमें विभाग के शिक्षक और शोध छात्र लोगों की समस्या का निदान करेंगे। फिलहाल शाम 3:30 से 4:30 तक लोगों को ज्योतिष परामर्श दिया जा रहा है।

250 रुपए में फलादेश

विवि के ज्योतिष की ओपीडी में जरूरतमंदों को उचित दर पर परामर्श दिया जाएगा। कुंडली दिखाने के लिए फिलहाल 250 रुपये शुल्क निर्धारित है। कोई भी व्यक्ति 250 रुपये शुल्क जमा करके तीन फलादेश की जानकारी हासिल कर सकता है। शुल्क की 50 फीसदी राशि संबंधित ज्योतिषी को बतौर मानदेय देने के रूप में दिया जाएगा। जबकि बाकी 50 फीसदी राशि में 25-25 फीसदी शुल्क विभाग और विश्वविद्यालय कोष में जमा होंगे।

ज्योतिष परामर्श केंद्र शुरू करने के प्रस्ताव को वित्त समिति व कार्य परिषद की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी थी। दो माह पहले शुरू किए गए इस ओपीडी में आने वाले लोग संतुष्ट होकर जा रहे हैं। शासन के न्यू एजुकेशन पॉलिसी में समाज से समाज को जोडऩे की बात कही गई है। संपूर्णानंद भी उसी दिशा में प्रयास करते हुए लोगों को राहत देने के उद्देश्य से इस केन्द्र को धरातल पर उतारा है।

प्रोअमीत शुक्ला, एचओडी, ज्योतिष विभाग, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय

Posted By: Inextlive