-काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन आज, स्थगित रहेंगी क्लासेज

-टाइट सिक्योरिटी के बीच जुलूस की होगी वीडियोग्राफी

VARANASI

महात्मा गांधी विद्यापीठ में आठ नवंबर को होने वाले छात्रसंघ इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन फ्0 अक्टूबर को दाखिल किए जाएंगे। दूसरी ओर नॉमिनेशन के चलते इंग्लिशिया लाइन, साजन तिराहे व घंटी मिल पर बैरीकेडिंग की गई है। नामांकन के दौरान पब्लिक के लिए विद्यापीठ रोड पूरी तरह बंद रहेगी। ऐसे में इस रोड पर न जाएं। वरना आपको प्रॉब्लम हो सकती है। चुनाव अधिकारी प्रो। रविप्रकाश पांडेय ने बताया कि नॉमिनेशन को देखते हुए सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कैंपस में जुलूस पर बैन

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन नॉमिनेशन व जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराएगा। वहीं रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि फ्0 अक्टूबर को पठन-पाठन पूरी तरह स्थगित रहेगा। लेकिन सभी डिपार्टमेंट व ऑफिसेज खुले रहेंगे। बताया कि नॉमिनेशन मानविकी संकाय में होगा। संकाय में कैंडीडेट व उनके एक अनुमोदक व एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की परमिशन होगी। कैंपस में जुलूस ले जाने पर बैन रहेगा।

वोटर्स में ब्0 परसेंट ग‌र्ल्स

करेंट सेशन के छात्रसंघ इलेक्शन में टोटल 8,क्फ्0 वोटर्स हैं। इनमें यूनिवर्सिटी में करीब ब्0 परसेंट ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। जबकि बॉयज वोटर्स की संख्या म्0 परसेंट है। चीफ प्रॉक्टर प्रो। कल्पलता पांडेय ने बताया कि यूनिवर्सिटी के टीचर्स व कर्मचारियों को गेट नंबर दो से कैंपस में आने-जाने की परमिशन होगी।

साथ रखें ये डॉक्यूमेंट्स

-एडमिशन फीस की रसीद व आई कार्ड।

-एज से रिलेटेड प्रूफ

-शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति

-लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का पूर्ण पालन करने संबंधी एफिडेविट

इनका रखें ध्यान

-प्रिंटेड प्रचार सामग्री का प्रयोग प्रतिबंधित।

-कैंपस से बाहर जुलूस निकालना, सभा करना, प्रचार करना भी वर्जित।

-चुनाव प्रचार में लाउडस्पीकर, वाद्ययंत्र व वाहनों के यूज पर मनाही।

इलेक्शन प्रोग्राम

-नामांकन पत्रों की जांच व वैध कैंडीडेट्स की लिस्ट फ्क् अक्टूबर को

-नाम वापसी एक नवंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर क्ख् बजे तक।

-वोटिंग आठ नवंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक। इसके बाद काउंटिंग व रिजल्ट।

Posted By: Inextlive