मंडलीय हॉस्पिटल में होगा ओपीडी एक्सटेंशनVaranasi: हॉस्पिटल में पेशेंट्स की भारी भीड़ और ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने की अफरातफरी ये सीन हर गवर्नमेंट हॉस्पिटल में कॉमन है. लेकिन अब कबीरचौरा स्थित मंडलीय हॉस्पिटल में यह हाल नहीं होगा. हर वार्ड के डॉक्टर अपने अपने ओपीडी में बैठेंगे. तब वे आराम व सुकून से पेशेंट्स का ट्रीटमेंट कर सकेंगे. उनके लिए ओपीडी एक्सटेंशन किया जा रहा है. कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू भी हो गया है. बता दें कि मंडलीय हॉस्पिटल में इस वक्त 54 डॉक्टर्स ओपीडी में पेशेंट्स को देखते हैं. लेकिन ओपीडी के लिए महज 24 कमरे ही हैं. ऐसे में एक एक कमरे में दो से तीन डॉक्टर्स बैठते हैं. इसकी वजह से ट्रीटमेंट के दौरान पेशेंट्स की भारी भीड़ जुट जाती है. कमरों में पेशेंट्स की लाइन बढ़ते बढ़ते कॉरिडोर को भी क्रॉस कर जाती है.


कंस्ट्रक्शन का काम शुरूहॉस्पिटल के बड़े से गार्डेन में काफी स्पेस है। उसी में बाकी ओपीडी का निर्माण किया जाएगा। बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम शुरू भी हो गया है। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार कंस्ट्रक्शन शुरू करने से पहले बीएचयू में सॉयल टेस्टिंग कराई गई थी। जांच में कंस्ट्रक्शन प्लेस को बिल्कुल फिट माना गया। इसके बाद वहां से इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई। यह सही है कि एक ही रूम में कई डॉक्टर्स का साथ में बैठकर पेशेंट्स को देखना अनकम्फर्टेबल लगता है। नया बिल्डिंग बन जाने से बाकी के ओपीडी को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहां संबंधित इक्विपमेंट्स भी इंस्टॉल किये जाएंगे। इससे डॉक्टर्स के साथ ही पेशेंट्स को भी राहत मिलेगी।"
प्लैन के हिसाब से नई बिल्डिंग में 24 ओपीडी रूम्स बनेंगे। हर स्पेशलिस्ट के लिए अलग रूम होगा। इसी के साथ संबंधित इक्विपमेंट्स भी रूम्स में इंस्टॉल किये जाएंगे। उम्मीद है कि यह जल्द से जल्द फंक्शन में आ जाएगा।- वीके श्रीवास्तव, एसआईसी

Posted By: Inextlive