त्तर प्रदेश में विधानसभा इलेक्शन का चुनाव संपन्न हो गया है. चुनाव नतीजों में बीजेपी एलायंस बहुतम यानी सरकार बनाने का आंकड़ा पूरा कर लिया है. बनारस में सोशल मीडिया पर खासकर यूपी और पंजाब को लेकर यूथ भविष्यवाणी कर रहे है. ट्वीटर यूजर अभिषेक सिंह ने लिखा कि ' यूपी में मांक और पंजाब में ओल्ड मांक ऐसे अटकलों में से पंजाब में सटीक बैठ गया और यूपी का इंतजार है.

आगामी 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम संग मंत्रिमंडल के लोग शपथ लेंगे। लेकिन, बनारस में बीजेपी एलायंस के आठों विधानसभा सीट पर जीत से उत्साहित बनारसी सोशल मीडिया पर सरकार बनाने में जुटे हैैं। कोई बुलडोजर बैक यानी योगी को दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठा रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स अमित शाह को यूपी की बागडोर थमा रहे और योगी को आंतकवाद व माफिया के खात्मे के लिए देश का गृहमंत्री की जिम्मेदारी दे चुके है। इसके अलावा वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक और ट्वीटर पर दिनभर सैकड़ों मैसेज तैर रहे हैैं। इनमें बनारसी यूथ तरह-तरह दावे और जीते हुए विधायकों को मंत्री आदि बना रहे हैैं।

वंस अगेन.बुलडोजर बैक

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को यूपी सीएम समेत कैबिनेट शपथ लेगी। इसके पहले बनारसी यूथ सोशल मीडिया पर चटखारे ले रहे है। यूजर विशाल काशी ने लिखा कियात्रीगण कृपया ध्यान दें गोरखपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली गाड़ी संख्या 2022-27 बुलडोजर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चल रही है। शिवेन्द्र ने कांग्रेस पर तंज करते हुए लिखा गया है कि प्रियंका गांधी पार्टी में नई जान फूंकने आई थीं, लेकिन पार्टी ही फूंककर चली गईं। इसी तरह का एक यूजर शिवम ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी दुर्घटना, तेज रफ्तार से आ रही साइकिल को बुलडोजर ने रौंदा।

पद का एक्सचेंज ऑफर

सोशल मीडिया पर थोक में सीएम और मिनिस्टर बनाए जा रहे हैैं। इस क्रम में मोनिका ने लिखा कि लगातार सेकेंड टाइम माफिया के मंसूदों पर बुलडोजर चलेगा। इससे यूपी में खुशहाली आएगी। राजन ने एक मिम्स शेयर करते हुए लिखा कि बाबा बनेंगे केंद्रीय गृह मंत्री और अमित शाह बनेंगे यूपी के सीएम। सोशल मीडिया पर डे-बाय-डे सैकड़ों एक्सचेंज ऑफर से के मिम्स तैर रहे हैैं।

नहीं जाएंगे मठ.

सोशल मीडिया के महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म व्हाट्स एप पर योगी छाए हुए हैं। लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर ग्रुप्स में शेयर कर रहे हैं। योगी की फोटो के साथ यूजर सूर्यकांत पांडेय ने लिखा हैनहीं जाएंगे मठ, 5 साल और बजाएंगे ल_। सोनू ने रिट्वीट कर लिखा कि बाबा ने ललकारा है, यूपी सिर्फ हमारा है.

Posted By: Inextlive