विधायक की उपस्थिति में समर्थकों द्वारा टोल कर्मचारी संग मारपीट का आरोप तहरीर में सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने लिखी लाखों के राजस्व के नुकसान की बात

वाराणसी (ब्यूरो)डाफी टोल प्लाजा पर मीरजापुर के मझवां विधायक डा। विनोद कुमार ङ्क्षबद की उपस्थिति में उनके समर्थकों द्वारा मारपीट के मामले में पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज किया है। टोल प्लाजा के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की ओर से दी गई तहरीर में विधायक का नाम है, जबकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत लंका थाना प्रभारी बृजेश कुमार ङ्क्षसह का कहना है कि मामले की जांच के बाद जिसका नाम सामने आएगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

तहरीर में लिखी बातें

डाफी टोल प्लाजा पर तैनात स्काईलार्क के सिक्योरिटी सुपरवाइजर दिनेश कुमार की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि चार दिसंबर को सुबह 11.40 बजे विधायक डा। विनोद कुमार ङ्क्षबद समर्थकों संग दो गाडिय़ों (संख्या यूपी 70 जीएफ 2111, यूपी 63 एएस 2111) से लेन संख्या 10 से आए। विधायक की उपस्थिति में उनके समर्थकों ने टोल कलेक्टर के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। चार लेन से लगभग 120 छोटी-बड़ी गाडिय़ों को जबरन बिना टोल फीस दिए निकलवाकर ले गए। इससे लाखों रुपये का सरकारी राजस्व का नुकसान हुआ। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। इस दौरान पांच-छह टोल कर्मचारियों को मारने के लिए दूर-दूर तक दौड़ाया गया।

Posted By: Inextlive