फास्टैग रीङ्क्षडग में देरी से हुए नाराज बूम उठाकर कई गाडिय़ों को कराया पार

वाराणसी (ब्यूरो)फास्टैग रीड में देरी से नाराज मझवां विधायक विनोद बिंद के समर्थकों ने डाफी टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़ की। कर्मचारियों की पिटाई करते हुए गाडिय़ों को जबरन पार कराया। घटना से भगदड़ की स्थिति हो गई। कर्मचारियों ने भागकर खुद को बचाया। पुलिस ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इन्कार किया है। टोल प्लाजा हेड मनीष कुमार के अनुसार रविवार की दोपहर वाहनों का आवागमन टोल प्लाजा से हो रहा था। इसी दौरान मीरजापुर के मझवां विधायक विनोद ङ्क्षबद अपने काफिले के साथ रामनगर की तरफ से टोल प्लाजा पर पहुंचे।

काफिले के आगे खड़ा था ट्रक

काफिले के आगे ट्रक खड़ा था और टोल का बूम गिरा हुआ था। आरोप है कि फास्टैग रीङ्क्षडग में थोड़ी देर हो गई। इस पर विधायक के समर्थक नाराज हो गए। टोल का बूम जबरदस्ती उठाकर काफिले के अलावा कई अन्य गाडिय़ों को पार कराने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करते हुए टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे। विधायक समर्थकों की दबंगई देखकर कुछ टोलकर्मी भागने लगे.

काफी देर बाद स्थिति सामान्य

काफिला गुजरने के काफी देर बाद स्थिति सामान्य हो सकी। टोल प्लाजा हेड ने बताया कि वीआईपी के आने से पहले सूचना रहती है तो लेन को खाली रखा जाता है लेकिन विधायक के आने की किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई थी। काफिला पहुंचने के बाद कर्मचारी गाडिय़ों को पास करा रहे थे लेकिन इसके बाद भी मझवां विधायक और उनके सहयोगियों ने जबरदस्ती बूम तोड़ा और दबंगई के साथ 50 से ज्यादा गाडिय़ों को बिना टोल के पार कराया.

डाफी टोल प्लाजा पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने बदतमीजी की। मैं बार-बार उनसे मैनेजर से बात कराने के लिए कह रहा था लेकिन कर्मचारी नहीं मानें। वाहन पर पास लगे होने के बावजूद रोका गया। मैं इस मामले को सदन में उठाऊंगा कि डाफी टोल प्लाजा पर न तो वीआइपी लेन बनाया गया है न ही एंबुलेंस जाने के लिए अलग लेन है.

डाविनोद बिंद, मझवां विधायक, मीरजापुर

Posted By: Inextlive