- शवदाह के लिए आ रहे लोगों को हो रही परेशानी

शहर में साफ-सफाई, कूड़े का उठान, स्ट्रीट लाइट और सीवर सिस्टम की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सोमवार को नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने कचहरी से लेकर सोनरपुरा तक का निरीक्षण किया। इस दौरान मणिकíणका और हरिश्चंद्र घाट समेत कई जगहों पर अव्यवस्था मिली। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने गोलघर कचहरी, पुलिस लाइन, मकबूल आलम रोड, चौकाघाट, लहुराबीर, चेतगंज, बेनिया, नई सड़क, कोदई चौकी बड़ादेव, बांसफाटक, कचौड़ी गली, मणिकíणका गली, विश्वनाथ मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान सतुआ बाबा के आश्रम से उन्होंने मणिकíणका घाट की स्थिति देखी। घाट पर सिल्ट, मिट्टी, मलबा पाया गया। शवदाह में आ रही दिक्कतें भी देखी। इस पर उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एनपी सिंह को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। इसके बाद गोदौलिया चौराहा से होकर शिवाला, हरिश्चंद्र घाट आदि क्षेत्रों की साफ-सफाई, दवा छिड़काव समेत आदि कार्यो का जायजा लिया। हरिश्चंद्र घाट पर भी अव्यवस्था दिखी। इस पर नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था विशाल प्रोटेक्शन एजेंसी को जमकर फटकार लगाई। साथ ही पम्प लगाकर तत्काल मणिकíणका और हरिश्चंद्र घाट की सफाई के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एनपी सिंह, अधिशासी अभियंता दिलीप शुक्ला, अधिशासी अभियंता अजय राम, विशाल प्रोटेक्शन के अधिकारी जय सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक अनुश्री मौजूद थे।

Posted By: Inextlive