-नगर निगम की कॉलोनी में अवैध रूप से रहे लोगों को बेदखल करने पहुंची थी टीम

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

नगर निगम के शिवपुर स्थित कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों के कब्जे से आवास खाली कराने के लिए पहुंची टीम विरोध होने पर वापस लौट गई। आवास में किरायेदारों की जगह दूसरे लोगों के रहने की शिकायत मिली थी। रहने वाले लोगों का कहना था कि बिना नोटिस दिए उनसे आवास खाली कराया जा रहा है। संयुक्त नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि जल्द ही नोटिस जारी कर आवास को खाली कराया जाएगा।

दो दर्जन आवासों में कब्जा

नगर निगम की इस कॉलोनी में 106 आवास बने हैं। निगम ने कर्मचारियों व अन्य लोगों को आवास एलॉट कर रखा है। इनसे निर्धारित किराया वसूला जाता है। इधर बीच निगम के अफसरों को शिकायत मिली थी कि दो दर्जन आवासों में किरायेदारों की जगह दूसरे लोग रह रहे हैं। इस पर गुरुवार की सुबह संयुक्त नगर आयुक्त (द्वितीय) राकेश कुमार यादव व तहसीलदार विनय राय के नेतृत्व में शिवपुर थाने की फोर्स आवास खाली कराने पहुंची। टीम के सामने ही अवैध रूप से रह रहे लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इनका कहना था कि नगर निगम ने उन्हें नोटिस नहीं दी और जबरिया आवास खाली कराया जा रहा है।

Posted By: Inextlive