सीवर के ओवरफ्लो होने के कारण गंदे पानी के बीच से गुजर रही है जिंदगी सड़कों पर गड्ढे कूड़े के ढेर व गंदे पानी के आदी हो चुके हैैं लोग

वाराणसी (ब्यूरो)वरुणा तट के किनारे आदमपुर जोन के अंतर्गत आने वाले जलालीपुरा वार्ड की जनता जलालत में जी रही है। इस वार्ड की सीमा जैसे ही तेलियाना गेट से शुरू होती है, वैसे ही समस्याओं का अंबार शुरू हो जाता है। गहरे गड्ढे वाले सड़कों के बीच में बड़े पत्थर और मोटे लोहे के राड होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पार्षद के साथ मिलकर कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस वार्ड में ज्यादातर बुनकर परिवार के लोग रहते हैैं। यहां कूड़े का ढेर लगा रहता है। इस वजह से तमाम तरीके की बीमारियों के फैलने का भी हमेशा खतरा बना रहता है.

सीवर का ओवरफ्लो

जलालीपुरा वार्ड में सबसे बड़ी समस्या सीवर ओवरफ्लो की है। करीब आधी से ज्यादा आबादी के घरों के पास सीवर की सुविधा ही नहीं है। इस कारण सड़कों पर सीवर का पानी बहता हुआ दिखाई देता है, जिससे दुर्गंध आती रहती है। ऐसे में लोगों को परेशानी के बावजूद भी किसी को भनक नहीं लग रही है.

मटमैले पानी से परेशानी

जलकल द्वारा इस वार्ड में पानी की सप्लाई की जाती है। इस इलाके के घरों में लोगों को पिछले दो महीने से मटमैला पानी मिल रहा है। इस कारण लोगों ने जलकल का पानी लेना तक बंद कर दिया है। सप्लाई पानी पीने से लोग बीमार भी हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन पूरी तरीके से सुस्त पड़ा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इनके वार्ड में लगा मिनी ट्यूबवेल भी खराब है, जोकि करीब एक साल से बंद पड़ा हुआ है.

हमारे वार्ड में पेयजल की भारी समस्या है। काफी समय से गंदा और मटमैला पानी की सप्लाई हो रही है। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

मोहम्मद दानिश

सीवर ओवरफ्लो की समस्या लगातार बनी हुई है। सीवर का पानी हमेशा सड़कों पर बहता हुआ दिखाई देता है। कई बार शिकायत की गई लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ.

मोहम्मद अहमद

दुर्गंध और सडऩ के बीच जीवन गुजर बसर करके हम लोग हार चुके हैं। इतना ज्यादा दुर्गंध होती है कि कई बीमारियों का अटैक शुरू हो गया है.

आशिफ जमाल

हम लोग करें भी तो क्या करें। न सड़क सही है और न ही पानी साफ मिल रहा है। करीब दो महीने से खरीद करके पानी पी रहे हैं.

शाहिद जमाल

हमारे वार्ड की हालात की बहुत ज्यादा ही खराब है। इस समस्या को लेकर कई बार मेयर से लेकर नगरायुक्त और जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं होती है.

हाजी ओकास अंसारी, पार्षद

क्षेत्र में विकास की धार देने वाली एजेंसियों के द्वारा पेयजल पाइपलाइन को तोड़ दिया जाता है, जिस कारण ऐसी समस्या होती है। 48 घंटे के अंदर समस्याओं को दूर करवा दिया जायेगा.

रघुवेंद्र कुमार, महाप्रबंधक, जलकल

हमारी तरफ से विकास से संबंधित जो भी कार्य हो रहे हैं, उनसे संबंधित कोई भी दिक्कत और परेशानी आई है तो उसे हमारी टीम के द्वारा समयानुसार ठीक करवा दिया जायेगा.

दीपक गोविल, महाप्रबंधक, राज्य सेतु निगम लिमिटेड

सड़कों के मरम्मत कराने के लिए हमारी तरफ से सर्वे करने का आदेश जारी करवा दिया गया है। जैसे ही सर्वे का कार्य पूरा हो जाता है वैसे ही सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करवा दिया जायेगा.

मोइनुद्दीन, मुख्य अभियंता, नगर निगम

बाढ़ के जाने के बाद से जलालीपुरा वार्ड में साफ सफाई काम शुरू करवा दिया गया है। बरसात खत्म होने के बाद सड़कों को भी सुधारने का काम शुरू करवाया जायेगा.

अनुपम त्रिपाठी, जोनल अधिकारी, आदमपुर जोन

Posted By: Inextlive