भिखारीपुर में 33 हजार केवी अंडर ग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त होने से 24 घंटे से अधिक रहा बिजली संकट

VARANASI

एक तो उमस भरी गर्मी परेशान किये हुए है, वहीं दूसरी तरफ बिजली रही सही कसर पूरी कर दे रही है। शहर के कई इलाकों में बुधवार को लोगों बिजली का भारी संकट झेला। सबसे खराब हालत तो डीपीएच व विद्यापीठ सबस्टेशन से जुड़े इलाकों की रही। कारण बना भारत सरकार के आईडीपीएस योजना के तहत चल रहा कार्य। भिखारीपुर में डीपीएच और काशी विद्यापीठ सबस्टेशन को आने वाले फ्फ् हजार केवी का अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे इन दोनों सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में अंधेरा हो गया। रेलवे कॉलोनी में भी बिजली का खासा संकट रहा। बिजली गायब रहने से लोग पानी के लिए भी तरस गये।

ख्ब् घंटे से अधिक गायब रही बिजली

आईडीपीएस कार्य के तहत भिखारीपुर में ड्रिल किया जा रहा था। जिससे वहां से गुजर रहे फ्फ् हजार केवी का अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गया और मंगलवार की शाम सात बजे से सप्लाई बंद हो गई। गड़बड़ी का पता लगाने में काफी समय लगा। इंजीनियरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन पांच घंटे में डीपीएच सबस्टेशन की लाइन चालू कर दी। पर विद्यापीठ सबस्टेशन की सिंगल लाइन होने के चलते बिजली चालू हो सकी। अधिकारियों ने काशी विद्यापीठ सबस्टेशन से बुधवार की रात में 8.फ्0 बजे तक बिजली चालू करने की बात कही है।

Posted By: Inextlive