- काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के महामंत्री अपने विरोध पर कायम

- एनएसयूआई बीएचयू यूनिट ने भी डीएम को दिया लेटर

VARANASI: बीजेपी कैंडीडेट नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ग्राउंड में उतरने को लेकर राजनीति गरमा गयी है। इस क्रम में दोपहर से ग्राउंड में ईट लगाने का काम भी स्टार्ट कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर छात्रसंघ महामंत्री विकास सिंह अब भी विरोध करने पर अड़े हुए हैं। ऐसे में मोदी के हेलीकॉप्टर को कैंपस में न उतारने की जिच कायम है। उधर, बीएचयू में एनएसयूआई ने भी हेलीकॉप्टर उतरने का विरोध करते हुए डीएम और चीफ प्रॉक्टर को लेटर लिखा है।

विद्यापीठ छात्रसंघ महामंत्री ने कहा कि कैंपस को राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनने देंगे। स्टूडेंट हर लेवल पर इसका विरोध करेंगे। इसे लेकर स्टूडेंट्स का एक गुट देर शाम तक मंथन करता रहा हालांकि उन्होंने अपने रणनीति का खुलासा नहीं किया। दूसरी ओर स्टूडेंट्स के विरोध को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन व एलआईयू भी एक्टिव हो गई है। नरेंद्र मोदी आज ख्ब् अप्रैल को नॉमिनेशन करने बनारस आ रहे हैं। वह हेलीकॉप्टर से बीएचयू पहुंचेंगे। मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद हेलीकॉप्टर से काशी विद्यापीठ ग्राउंड में उतरेंगे। यहां से वह मलदहिया स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद नॉमिनेशन करने कचहरी जाएंगे। विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने मोदी के हेलीकॉप्टर को ग्राउंड में उतरने का सशर्त परमिशन दिया है। शर्त यह है कि ग्राउंड की दीवार टूटनी नहीं चाहिए। इसके लिए बीजेपी से फ्0 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी भी जमा कराई गई है। ग्राउंड सहित दीवार को कोई क्षति न होने की स्थिति में यह पैसा एक सप्ताह के अंदर वापस कर दिया जाएगा। बीएचयू एनएसयूआई यूनिट के मेम्बर्स से अपने विरोध के तहत डीएम और चीफ प्रॉक्टर को लेटर देखकर कैम्पस के पॉलिटिकल एक्टिविटी के लिए यूज किये जाने पर रोक लगाने की मांग की है।

Posted By: Inextlive