-कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर गोरखपुर जनरथ एसी बस के अचानक कैंसिल होने पर आक्रोशित हुए यात्री

रोडवेज विभाग में यात्रियों की सुविधाओं को लेकर परिवहन मंत्री कितना भी चाप चढ़ा लें लेकिन विभाग का ढर्रा बदलने वाला नहीं है। जनरथ एसी बस में ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले यात्रियों की बुकिंग फेल होने और गोरखपुर डिपो की जनरथ बस से उतार देने के बाद यात्रियों ने कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। पूछताछ काउंटर से लेकर एआरएम ग्रामीण डिपो कार्यालय तक यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की। बाद में एआरएम रूरल हरे कृष्ण मिश्रा ने यात्रियों को दूसरे जनरथ एसी बस में सवार कराकर गंतव्य को रवाना कराया।

दूसरी बस में बैठाने पर हुए शांत

गोरखपुर जाने के लिए यात्रियों ने जनरथ एसी बस में आनलाइन टिकट बुक कराया था। कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर में यात्रियों को अचानक पता लगा कि बस कैंसिल हो गई है। तब तक राप्तीनगर डिपो की खड़ी जनरथ बस में पैसेंजर्स बैठने लगे तो कंडक्टर ने उन्हें नीचे उतार दिया। यह देख आधा दर्जन यात्रियों ने स्टेशन पर ही हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। पूछताछ काउंटर पर कर्मचारियों से उलझ गए, इसके बाद एआरएम ग्रामीण डिपो के कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एआरएम हरे कृष्ण मिश्रा ने तत्काल कंडक्टर को बुलाकर सभी यात्रियों को राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस में सवार कराकर रवाना कराया।

Posted By: Inextlive