गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई का दिया आदेश बनी चार स्पेशल टीम लखनऊ व प्रयागराज में सौ से अधिक प्लाट व दो लग्जरी फ्लैट होंगे कुर्क

वाराणसी (ब्यूरो)अरबों रुपये की धोखाधड़ी करने वाली शाइन सिटी के मुख्य प्रबंध निदेशक राशिद नसीम पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कैंट थाने में दर्ज मुकदमे में पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश ने कुर्की का निर्देश दिया है। इसके तहत उसकी 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होगी। इनमें 100 से अधिक प्लाट और दो लग्जरी फ्लैट शामिल हैं। लखनऊ व प्रयागराज में स्थित इन अचल संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए चार स्पेशल टीम बनाई गई है। शाइन सिटी के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नर के अनुसार शाइन सिटी के खिलाफ दर्ज मामलों की विवेचना कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (इओडब्ल्यू) ने उसकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की सूची सौंपी है। इनमें 81 प्लाट प्रयागराज में, 26 प्लाट और दो लग्जरी फ्लैट लखनऊ का जिक्र है। इनका सत्यापन कराने पर इनकी अनुमानित कीमत 18 करोड़ 15 लाख 28 हजार 105 रुपये आंकी गई। इनका बाजार मूल्य और अधिक हो सकता है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की टीमें दोनों शहरों में जल्द जाएंगीं। वहां राजस्व पुलिस अधिकारियों के सहयोग से कुर्की की कार्रवाई करेंगी.

यें संपत्ति होंगी कुर्क

-लखनऊ के तहसील बक्शी का तालाब में 10 प्लांट हैं। इनकी कीमत चार करोड़ 66 लाख बत्तीस हजार रुपये हैं।

-लखनऊ के तहसील मोहनलालगंज में 16 प्लांट हैं जिनकी कीमती 80 लाख 41 हजार एक सौ पांच रुपये है।

-प्रयागराज के तहसील बारा में 81 प्लाट हैं जिनकी कीमत दस करोड़ 68 लाख 80 हजार रुपये है।

-लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी सेलिब्रिटी गार्डेन में एक करोड़ तीन लाख पचीस हजार रुपये है। फ्लैट 33 हजार 45 स्क्वायर फीट में जो राशिद के भाई मो। आसिफ की पत्नी जीनत फातिमा के नाम है.

-लखनऊ के महानगर स्थित अल्याह एफटेक रेजिडेंसी में फ्लैट जिसकी कीमत 96 लाख 25 हजार रुपये है। इसे सितंबर 2017 में खरीदा गया था।

सैकड़ों संग धोखाधड़ी, 50 केस

पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मूलरूप से प्रयागराज के करौली कालोनी जीटीवी नगर के रहने वाले राशिद ने गिरोह बनाकर सैकड़ों लोगों से पैसा लिया। राशिद नसीम भू-माफिया है। कंपनी शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड बनाकर अपने भाई आसिफ नसीम व गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ सैकड़ों लोगों के साथ धोखाधड़ी किया। सस्ती जमीन देने, रकम को कम समय में दोगुना करने का लालच देकर कई सौ करोड़ रुपये की उगाही की। राशिद नसीम गैंगलीडर है। उसने काफी संपत्ति अपने तथा कंपनियों शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, जायरे स्पाइकल वैली कंपनी, शाइन सिटी इरेक्टर प्राइवेट लिमिटेड, शाइन सिटी डेवेलपमेेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पंजीकरण कराया है। इसका कंपनियों का डायरेक्टर राशिद खुद था। लोगों के साथ धोखाधड़ी करके राशिद नसीम विदेश भाग गया है। कमिश्नरेट पुलिस ने शाइन सिटी के कई सदस्यों को अंतर राज्यीय अभियान चलाकर गिरफ्तार किया था.

इनकी हुई गिरफ्तारी

-जैतपुरा के काजी सादुल्लापुर का मो। तारिक

-बिहार के सिवान के देवरिया का रहने वाला मुस्ताक आलम

-जौनपुर के हरिद्वारी का रहने वाला आर्यन भार्गव

-लंका के सत्संग विहार कालोनी (सुसवाही) का राजीव कुमार ङ्क्षसह

-लक्सा के सिद्धगिरी बाग की मीरा श्रीवास्तव

Posted By: Inextlive