-गड़वाघाट आश्रम में साउंड सिस्टम में शार्ट-सर्किट से लगी आग

-मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को एसपीजी ने लिया गंभीरता से

VARANASI

गड़वाघाट आश्रम में स्वामी शरनानंद के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी मंच पर थे। जबरदस्त चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम था। अत्याधुनिक हथियारों से लैस एनएसजी, एसपीजी के जवानों के साथ सैकड़ों की संख्या पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद थे तभी तेज तड़तड़ाहट की आवाज हुई। इससे हड़कम्प मच गया। वहां मौजूद हर कोई अनहोनी की आशंका से घबरा गया। सुरक्षाकर्मी आवाज वाली दिशा में लपके, देखा तो साउंड सिस्टम के लिए लगाए गए उपकरणों में शार्ट-सर्किट से तेज तड़तड़ाहट की आवाज के साथ आग लग गयी थी। सबने मिलकर तत्काल उसे बुझाया और हालात पर काबू पाया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त आश्रम प्रमुख मंच से उपस्थित जनसमुह के सामने अपनी बातें रख रहे थे। सभी को उम्मीद थी कि मोदी इसके बाद माइक पर आएंगे और कुछ कहेंगे। लेकिन कार्यक्रम संचालक ने चुनाव आचार संहिता का हलावा देते हुए पीएम के कुछ बोल पाने में असमर्थता की बात कही और मोदी मंच से नीचे उतर गए। पीएम अगर माइक पर होते और साउंड सिस्टम में आग लगती को बड़ा हादसा भी हो सकता था। बेहद चाक-चौबंद के बाद भी पीएम की सुरक्षा में हुई इस चुक को एसपीजी ने गंभीरता से लिया। चूंकि पूरा कार्यक्रम आश्रम की ओर से आयोजित था इसलिए फिलहाल इस पर कोई कुछ बोल नहीं रहा है।

Posted By: Inextlive