कार्यदायी एजेंसी लोक निर्माण विभाग ने अब तक सौंपे 10 भवन सात भवनों को हस्तगत करने के लिए टीम ने किया निरीक्षण-परीक्षण मुख्य परिसर व चौक समेत छह भवनों के लिए भी प्रक्रिया शुरू

वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के सभी भवन 30 जून तक काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद को हैंडओवर हो जाएंगे। कार्यदायी एजेंसी लोक निर्माण विभाग अब तक दस भवनों की फिनिङ्क्षशग पूर्ण कर बोर्ड को सौंप चुका हा। वहीं सात भवनों को हस्तगत करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसके लिए एडीएम प्रोटोकालच्बच्चू ङ्क्षसह की अध्यक्षता में गठित हैंडओवर कमेटी ने शनिवार को निरीक्षण व परीक्षण कर लिया। माना जा रहा है एक सप्ताह में इसका हैंड ओवर ले लिया जाएगा। इन सात भवनों में वैदिक केंद्र, वाराणसी गैलरी, मल्टी परपज हाल, फूड कोर्ट, यात्री सुविधा केंद्र-3, शाप-2 व 3 शामिल हैं।

तैयार हो रही फाइल

इसके अलावा शेष छह भवनों का डाक्यूमेंटेशन किया जा रहा है ताकि उसे भी 20 जून तक हैंडओवर कर दिया जाए। इसमें मुख्य मंदिर परिसर, मंदिर चौक, नीलकंठ भवन, यात्री सुविधा केंद्र, सिक्योरिटी आफिस, यूटीलिटी ब्लाक शामिल हैं। भोगशाला, गोदौलिया गेट, मुमुक्षु भवन, गेस्ट हाउस, सिटी म्यूजियम, यात्री सुविधा केंद्र-2, शाप नंबर-1 समेत दस भवन हैंडओवर किए जा चुके हैं।

रैंप व घाट भी जून अंत में हो जाएंगे पूरे

मंदिर सुंदरीकरण-विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के अधिशासी अभियंता संजय गोरे ने बताया कि रैंप, कैफे बिङ्क्षल्डग, रैंप व घाट पुनर्विकास समेत बाद में तय किए गए कार्यों को हस्तगत करने के लिए 30 जून तक का लक्ष्य रखा गया है.

काशी विश्वनाथ धाम के सभी भवनों की देख-रेख की समुचित व्यवस्था की जा रही है। समस्त भवनों के हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी होने के साथ संबंधित इकाइयां जिम्मेदारी संभाल लेंगी। श्रद्धालुओं को इनका लाभ भी मिलने लगेगा। दीपक अग्रवाल, मंडलायुक्त

Posted By: Inextlive