खबर प्राशित होते ही जिला प्रशासन और योजना के अधिकारी एक्टिव स्मार्टफोन-टैबलेट की मैपिंग के बाद दो-तीन दिन में लाभार्थी स्टूडेंट को दिया जाएगा योजना की प्राथमिकता में पीजी के थर्ड सेमेस्टर और यूजी के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट चयनित स्टूडेंट के सापेक्ष टैबलेट-स्मार्टफोन मिलते ही उनके कॉलेजों से बांटा जाएगा

वाराणसी (ब्यूरो)सीएम योगी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट टैबलेट-स्मार्टफोन योजना को बनारस में रफ्तार मिल गई है। पात्र स्टूडेंट्स के इंतजार की घडिय़ों का द इंड हो ग गया है। 27 मार्च को 'इंतजार ओवर, 85 हजार स्टूडेंट को मिलेगा स्मार्टफोन-टैबलेटÓ हेडिंग से आईनेक्स्ट दैनिक जागरण में न्यूज के पब्लिश होते ही योजना को नोडल विभाग और जिला प्रशासन फुल एक्टि हो गया है। लिहाजा, काशी विद्यापीठ को दो फेज में क्रमश: 22 मार्च को कुल 2192 टैबलेट प्राप्त हुए व 28 मार्च को 1362 स्मार्टफोन एवं 263 टेबलेट प्राप्त हुए.

सबको मिलगे बारी-बारी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समेत इससे 353 संबद्ध कॉलेजों के दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स के डेटा डीजी शांति पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इसमें वाराणसी के 87806 में गत 6 जनवरी को 1500 स्टूडेट को सीएम ने योजना का लाभ दिया और चंदौली के 36684 पात्र स्टूडेंट शामिल हैैं। हालांकि अभी सिर्फ यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स ही प्राथमिकता में हैैं।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समेत इससे जुड़े पांच जिलों के 353 संबद्ध कॉलेजों के 202477 का डेटा डीजी शांति पोर्टल पर अपलोड हो चुका है।

119 कॉलेज, दायित्व सीडीओ को

बनारस जिले के अंतर्गत कुल 119 कॉलेज पंजीकृत हैं। डीजी शांति पोर्टल के माध्यम से प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, मुख्य परिसर के कुल 7929 विद्यार्थी, गंगापुर परिसर के कुल 2572 विद्यार्थी, एवं भैरो तालाब परिसर के कुल 321 विद्यार्थी पंजीकृत किये गए हैं। बनारस जिले में प्रशासनिक स्तर पर विभिन्न संस्थानों को टैबलेट-स्मार्टफोन वितरण करने का दायित्व मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा गया है.

स्मार्टफोन-टैबलेट का डेटा

वाराणसी जिला प्रशासन के द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को दो फेज में क्रमश: 22 मार्च को कुल 2192 टैबलेट प्राप्त हुए व 28 मार्च को 1362 स्मार्टफोन एवं 263 टेबलेट प्राप्त हुए। पीजी के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए टेबलेट एवं यूजी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फोन प्राप्त हुए हैं। नोडल अधिकारी डॉ दुर्गेश उपाध्याय ने बताया कि सभी चयनित विद्यार्थियों के सापेक्ष जैसे-जैसे उनको टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्राप्त होते जाएंगे। वह उनको संबंधित महाविद्यालयों में बारी-बारी से प्रदान करते जाएंगे.

वर्तमान में विश्वविद्यालय के द्वारा सभी टेबलेट एवं स्मार्टफोन की कोडिंग एवं मैपिंग जारी है। जैसे ही कोटिंग एवं मैपिंग का कार्य पूर्ण हो जाता है, टैबलेट या स्मार्टफोन जिस विद्यार्थी के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रदान किया गया है, उनको वितरित किया जाएगा। वितरण की सूचना केवल विद्यापीठ प्रशासन द्वारा वेबसाइट आदि के माध्यम से दी जाएगी.

डॉमुकेश कुमार पंथ, नोडल अधिकारी, टैबलेट-स्मार्टफोन योजना

Posted By: Inextlive