गिरफ्तार तीन हमलावरों को पेश कर पुलिस ने बताई वारदात की वजह पिता की पिटाई बनी वजह एफसीआइ गोदाम के सामने शनिवार तड़के पकड़े गए तीनों आरोपित एडीसीपी अपराध बोले -फरार हमलावर जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे


वाराणसी (ब्यूरो)दो हिस्ट्रीशीटरों की अदावत एक बदमाश के पिता की पिटाई से आगे बढ़ी तो 21 मार्च की रात दूसरे बदमाश का खून बह गया। जलालीपट्टी में सोनू यादव की गोली मारकर हत्या किए जाने की मूल वजह यही सामने आई है। गिरफ्तार तीनों हमलावरों से पूछताछ में पुलिस इसी नतीजे पर पहुंची है। हालांकि, तीन हमलावरों की गिरफ्तारी होना शेष है। पुलिस की पांच टीमें फरार आरोपितों को दबोचने के लिए सभी के संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही हैं। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया है.

जुलाई से अदावत

डीसीपी श्याम नारायण ङ्क्षसह और एडीसीपी अपराध सरवणन टी ने शनिवार को हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित मंडुवाडीह थाना अंतर्गत ग्राम भुल्लनपुर निवासी सुनील कुमार पटेल, अभिषेक पटेल और नाथूपुर निवासी अजीत कुमार पटेल को पेश किया। बताया कि हमलावर रवि पटेल (हिस्ट्रीशीटर बदमाश - 11 मुकदमे) की सोनू यादव (हिस्ट्रीशीटर - सात मुकदमे) से गत वर्ष जुलाई माह में मारपीट के साथ अदावत शुरू हुई थी। उस मुकदमे में मंडुवाडीह पुलिस चार्जशीट भी लगाई थी। वक्त-बेवक्त दोनों ही पक्ष एक-दूसरे को परेशान करने का कोई मौका नहीं चूक रहे थे कि 21 मार्च की रात हिस्ट्रीशीटर रवि के पिता बलवंत पटेल की सोनू यादव ने पिटाई कर दी। इसके बाद बलवंत के बेटे रवि ने आनंद, सुनील अपने साथ अभिषेक और एक अज्ञात संग पहुंच वारदात को अंजाम दे दिया।

पिस्टल और दो कारतूस बरामद

हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार सुनील कुमार पटेल और अभिषेक पटेल के खिलाफ चार-चार तो अजीत के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। फरार तीन हत्यारोपितों समेत वारदात में प्रयुक्त आनंद की बुलेट और रवि उर्फ बीरू की पल्सर बाइक की बरामदगी शेष है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, दारोगा सत्यप्रकाश यादव, पवन यादव, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार राय, शक्ति ङ्क्षसह, शत्रुधन ङ्क्षसह, सुरेश सरोज और एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा, मुख्य आरक्षी ब्रह्मदेव ङ्क्षसह, चंद्रभान यादव, कांस्टेबल पवन तिवारी और सर्विलांस टीम के संतोष पासवान मौजूद रहे। पिस्टल ढाई वर्ष पूर्व एक असलहा तस्कर रामउजागिर राजभर से खरीदी गई थी, जिसकी अब मौत हो चुकी है। पुलिस ने कंट्रीमेड (अपने देश में बना) पिस्टल रखने की धारा बढ़ाई है। उधर, देर रात सोनू के शव का हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Posted By: Inextlive