Varanasi: उदय प्रताप आटोनामस कॉलेज में 30 सितंबर को होने वाले स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किए जा सकते हैं. इसके लिए फ्राइडे की देर शाम तक प्रिपरेशन पूरा कर लिया गया. नॉमिनेशन का प्रॉसेस बायोलॉजी डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए सिक्योरिटी अरेंजमेंट कर लिया गया है. इस दौरान पुलिस के ऑफिसर्स भी मौजूद रहेंगे.


31 ने लिया फॉर्म इलेक्शन ऑफिसर डॉ। नवल किशोर सिंह ने बताया कि प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, जनरल सेक्रेट्री, पुस्तकालय मंत्री व फैकल्टी रिप्रेजेंटेटिव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म 19 सितंबर को डिस्ट्रिब्यूट किया गया था। विभिन्न पदों पर संभावित 31 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन फॉर्म लिए हैं। उन्होंने बताया कि कैंडिडेट, उनके एक अनुमोदक व एक प्रस्तावक को अंदर जाने की परमिशन होगी। कॉलेज के मेन गेट पर ही जुलूस को रोक दिया जाएगा। पूरे नॉमिनेशन की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। कहा कि छात्रसंघ इलेक्शन में करीब 5000 वोटर्स हैं। इनमें गल्र्स और स्टूडेंट्स दोनों शामिल हैं। दूसरी ओर प्रिंसिपल डॉ। अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नॉमिनेशन  के कारण 21 सितंबर को पठन-पाठन पूरी तरह स्थगित रहेगा, लेकिन सभी डिपार्टमेंट्स व ऑफिसेज ओपेन रहेंगे। नॉमिनेशन के लिए जरूरी पेपर्स -फीस की रसीद व आई कार्ड अनिवार्य।  -एज सर्टिफिकेट  -शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति


-लिंगदोह समिति की संस्तुतियों का पूर्ण पालन करने संबंधी एफिडेविट।  इलेक्शन शेड्यूल -नामांकन पत्रों की जांच व वैध कैंडिडेट्स की लिस्ट 22 सितंबर को दोपहर तीन बजे जारी होगी।-नाम वापसी 23 सितंबर को दोपहर दो बजे तक। वैध कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट का पब्लिकेशन इसी दिन दोपहर तीन बजे तक।

-वोटिंग 30 सितंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक। इसके बाद काउंटिंग व रिजल्ट का डिक्लेयरेशन।

Posted By: Inextlive