घटना के समय बाइक चलाने और रेकी करने वाला भी पकड़ा गया पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया

वाराणसी (ब्यूरो)डीसीएम के चालक व खलासी को गोली मारने वाले शूटर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही घटना के दौरान बाइक चलाने वाला और रेकी करने वाला भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभी तक पांच बदमाशों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। तीन और की तलाश की हो रही है। घटना के मास्टर माइंड जेल में बंद बदमाश झुन्ना पंडित व रवि पटेल हैं.

की गई घेराबंदी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली चालक व खलासी को गोली मारने वाले बदमाश आजमगढ़ रिंग रोड पर गोइठहां मंदिर के पास मौजूद हैं। पुलिस ने घेरेबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान मधुबनी बिहार के अनुज झा, विश्वनाथपुरी कालोनी लालपुर के यश सिंह, पांडेयपुर के प्रमोद गुप्ता के रूप में हुई। इनके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद हुई। पूछताछ में तीनों ने छोटा लालपुर में डीसीएम के चालक व खलासी को गोली मारने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया।

मंकी रेस्टोरेंट में प्लानिंग

बताया कि लूट की योजना मिस्टर मंकी रेस्टोरेंट में बनाई गई। इसके बाद तीन बार लूट की कोशिश की गई। 13 जून को बाइक से आ रहे चालक लालजी व खलासी मनीष को लूट की नियत से अनुज ने पिस्टल से गोली मार दी थी। उसके साथ यश सिंह बाइक चला रहा था। प्रमोद ने दोनों की रेकी की थी। गोली लगने के बाद भी खलासी रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकला था। इस मामले में दीपांकर पटेल, अभिषेक पटेल और रोहित की तलाश की जा रही है।

मास्टर माइंड गाजीपुर जेल में

घटना के मास्टर माइंड चित्रकूट जेल में निरूद्ध झुन्ना पंडित और गाजीपुर जेल में निरूद्ध रवि पटेल हैं। पुलिस कमिश्नर एक सतीश गणेश ने डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे को दोनों बदमाशों पर लगाम कसने के लिए चित्रकूट व गाजीपुर पुलिस से बेहतर समंव्य बनाने को कहा है। साथ ही पेशी के लिए लाते समय रास्ते में चेकिंग और जेल में मुलाकातियों की सूची बनाने का निर्देश दिया है। जहां लूट की योजना बनाई गई उस पांडेयपुर-दौलतपुर रोड स्थित मिस्टर मंकी रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। बंगलुरू में रहने वाले इसके मालिक को सूचना दे दी गई है.

Posted By: Inextlive