Varanasi: चोरों को रोकने के लिए पुलिस ने लंबे चौड़े दावे किये प्लैनिंग की अधिकारियों ने मातहतों को आदेश भी दिए रात में गश्त करने के. इसके बावजूद चोर हैं कि पुलिस की सारी फिल्डिंग को ब्रेक करते हुए एक ही रात कई घरों के ताले चटका दिये. शनिवार की रात जंसा एरिया में जहां चोरों ने एक घर का ताला तोडऩे के बाद लाखों का माल पार कर दिया वहीं दूसरे घर में चोरों के घुसने की आहट मिलते ही लोग जाग उठे. इस पर चोर भाग निकले. उधर लोहता में भी चोरों ने एक मकान में धावा बोला और लाखों का माल समेट भाग निकले.


कैश व गहनों पर मारा हाथ
जंसा के खरगूपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने पहले पूर्व ग्राम प्रधान जंगली पाल के मकान पर धावा बोला। यहां चोर छत के रास्ते से घर में घुसे और सीढिय़ों से नीचे उतर आये। इसके बाद एक कमरे में रखे संदूक का ताला तोड़ उसमें से 16 हजार रुपये के चांदी के गहने व कपड़े समेट लिये। चोरों ने यहां दूसरे कमरे में भी हाथ मारा। इसमें उनके हाथ दो बाक्स लगे। जिसे चोर उठा ले गए। चोरी होने के जानकारी पूर्व प्रधान और उनके परिवार को रविवार की सुबह लगी। पूर्व प्रधान के मुताबिक चोर जो दो बाक्स उठा ले गए हैं उनमें सोने की चेन, अंगूठी, कर्णफूल, चांदी के पायल व कीमती कपड़ों के अलावा 15 हजार रुपये कैश था। दूसरी तरफ चोरों ने इलाके के ही राजेश मिश्रा के मकान पर भी चढ़ाई की। यहां चोर कमरे का ताला तोड़ ही रहे थे कि परिजनों को आहट मिल गई और उन्होंने शोर मचाया। इस पर चोर भाग निकले।


उधर, लोहता के भर्थरा गांव में भी चोरों ने राम चंदर के घर से हजारों का माल उड़ा दिया। ऑटो चालक रामचंदर के घर घुसे चोरों ने टिन शेड वाले कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे दो बक्सों से लगभग 30 हजार का माल उड़ा दिया।

Posted By: Inextlive