- विभिन्न धार्मिक और सामाजिक लोगों ने कोविड को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस को दिया लिखित सहमति पत्र

काशी में इसबार कावरियों का समागम नहीं होगा। कोरोना की तीसरी वेब को लेकर यहां के विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने कमिश्नरेट पुलिस से मिलकर लिखित रूप से अपनी सहमति दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश ने भी बताया कि न्यायालय भी इस प्रकरण को लेकर अपना आदेश दे चुका है। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी तक यूपी सकरार का इस मामले में निर्देश नहीं मिला है कि आगे क्या करना है। उम्मीद है कि जल्द वीसी के माध्यम से इस विषय पर नई गाइडलाइन बताई जाए। यहां के अधिकतर संगठनों ने कमिश्नरेट पुलिस के माध्यम से अपनी इच्छा जाहिर की है यह एक सराहनीय पहल है।

कोतवाली क्षेत्र के विशेश्वरगंज व्यापार मंडल, विशेश्वरगंज भैरोनाथ व्यापार मंडल समिति, बाबा काल भैरव मंदिर के लोगों के अलावा अन्य सामाजिक लोगों ने पत्र के माध्यम से कमिश्नरेट पुलिस को अवगत कराया है कि जनहित और कोरोना के चलते इस बार कावड़ यात्रा नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

Posted By: Inextlive