-भदोही मोढ़ व सुरियावां रेलवे स्टेशन पर 27 से चलेगा इंटरलॉकिंग का कार्य

-तीन दिनों में इस रूट की 13 ट्रेन्स चलेंगी रूट बदल कर

VARANASI

लखनऊ मंडल के जंघई-वाराणसी रेल खंड पर भदोही मोढ़ व सुरियावां रेलवे स्टेशन पर ख्7 से ख्9 जून तक इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा। इससे इन तीन दिनों में इस रूट की ख्0 गाडि़यां प्रभावित होंगी। इनमें ट्रेन्स क्फ् रूट बदल कर चलेंगी, तीन का समय आगे बढ़ेगा।

दो दिन वाराणसी-प्रतापगढ़ कैंसिल

नॉर्दन रेलवे लखनऊ के डीसीएम अमिताभ कुमार के अनुसार इस कारण वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर ख्7-ख्8 व प्रतापगढ़-वाराणसी पैसेंजर ख्8-ख्9 को निरस्त रहेंगी। वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर ख्8-ख्9 व लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर ख्7-ख्8 को लखनऊ से प्रतापगढ़ के मध्य ही चलेंगी। पंजाब मेल (क्फ्00म्) व काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (क्ब्ख्भ्7) ख्7 व ख्9 जून को क्रमश: ब्भ् व ब्0 मिनट लेट से जाएंगी। वहीं वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी (क्ब्ख्0फ्) ख्8 जून को ब्0 मिनट लेट से रवाना होगी।

इस रास्ते जाएंगी ट्रेन्स

इसके अलावा ख्7 से ख्9 जून तक पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस (क्ख्87भ्), वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस (अप-डाउन), हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस (क्फ्00भ्) रायबरेली व प्रतापगढ़ के बजाय सुल्तानपुर होते और लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी (क्ब्ख्0ब्) फैजाबाद होते हुए लखनऊ जाएंगी। एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (क्भ्0क्7) व दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (क्भ्क्म्0) इलाहाबाद से भदोही की बजाय ज्ञानपुर रोड होते वाराणसी आएंगी। गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (क्भ्08) व छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (क्भ्क्भ्9) इसी रूट से इलाहाबाद जाएंगी। ग्वालियर/ खुर्ज-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस (क्क्क् 07 व ख्क्क्07) इलाहाबाद-भदोही की बजाय जंघई-जफराबाद-बनारस होते हुए गंतव्य को जाएंगी। इसके अलावा ख्8 जून को काशी विश्वनाथ (क्ब्ख्भ्7), अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (क्फ्00म्) व अर्चना एक्सप्रेस (क्ख्फ्भ्भ्) सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ जाएंगी।

Posted By: Inextlive