प्रदेश के खेल राज्यमंत्री ने जिला प्रशासन से मांगा प्रस्ताव 5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण पूरा

वाराणसी (ब्यूरो)आने वाले समय में वाराणसी से भी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जैसे खिलाड़ी निकलेंगे। वह भी अपने शूटिंग कौशल से दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करेंगे। ओलंपिक के डबल ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में राठौड़ ने सिल्वर जीता था। अलीगढ़ व गोंडा के बाद वाराणसी के कैंटोनमेंट में ट्रैप शूटिंग स्टेशन बनेगा। इस संबंध में खेल राज्यमंत्री गिरीश यादव ने प्रशासन से प्रस्ताव मांगा है, जिसका फेज-2 के तहत निर्माण होगा। हालांकि फेज-1 में जिला राइफल क्लब परिसर में 5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण पूरा हो चुका है। तीन या चार दिन में खेल विभाग को यह हैंडओवर कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के अगले विजिट में यह रेंज वाराणसी को समर्पित हो जाएगा.

नहीं जाना होगा गोंडा या अलीगढ़

खेल राज्यमंत्री गिरीश यादव ने शूटिंग रेंज के निर्माण कार्य की समीक्षा की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रैप शूटिंग को लेकर जिला प्रशासन से मंथन किया था। साथ ही ट्रैप शूटिंग स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा है, जिसका फेज-2 के तहत निर्माण कराया जाएगा। यूपी राइफल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रशासन पंकज श्रीवास्तव के अनुसार ट्रैप शूटिंग के लिए बनारस कई शूटरों को गोंडा या अलीगढ़ जाना होता है। वाराणसी में इसके निर्माण से खिलाडिय़ों को काफी सहूलियतें होंगी। साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन में मदद होगी.

क्या है ट्रैप शूटिंग स्टेशन

ट्रैप शूटिंग स्टेशन में क्ले बर्ड निशानेबाजों के सामने 5 अलग-अलग जगहों से बर्ड निकलती हैं। निशानेबाजों को पांच अलग अलग स्टेशन से खड़े होकर इन्हें शूट करना होता है। शूटर को 5 राउंड में कुल 125 निशाने लगाने होते हैं, यानी हर राउंड में 25 टारगेट पर निशाना लगाना होता है। 5 या 6 खिलाडिय़ों का ग्रुप बनाया जाता है, जो एक-एक करके स्टेशन नंबर 1, 2, 3, 4, और 5 से निशाना लगाते हैं। ट्रैप इवेंट में भी क्वालिफिकेशन राउंड के बाद सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले 6 निशानेबाजों के बीच फाइनल मुकाबला होता है.

पीएम ने किया था आधुनिक शूटिंग रेंज देने का वादा

पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी 2019 को बरेका स्थित हेलीपैड पर सुमेधा से मुलाकात की थी। तब सुमेधा ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों के लिए 21 हजार रुपए का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दिया था। इस दौरान सुमेधा ने शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी सफलता के बारे में पीएम को बताया था। साथ ही पीएम से मांग की थी कि वाराणसी के रायफल क्लब की स्थिति ठीक नहीं है, जबकि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई निशानेबाज हैं। यहां एक अच्छा शूटिंग रेंज बनवा दीजिए। इस पर पीएम ने आश्वस्त किया था कि वाराणसी के रायफल क्लब में वह राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।

आधुनिक शूटिंग रेंज लगभग तैयार है। इससे यहां एयर पिस्टल, शॉट गन और एयर राइफल की सभी स्पर्धाएं हो सकेंगी। खेल मंत्री ने ट्रैप शूटिंग स्टेशन का प्रस्ताव मांगा है, जिससे शूटरों को सहूलियत होगी। साथ ही इसके सार्थक परिणाम भी दिखेंगे.

पंकज श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव प्रशासन, यूपी राइफल एसोसिएशन

Posted By: Inextlive